13 हजार की कीमत में कौन-सा 5जी फोन खरीदना है समझदारी? जानें सभी फीचर्स
Mhara Hariyana News, New Delhi : Lawa ने अपने नए फोन Lava Blaze Pro 5G को India में Launch कर दिया है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की कीमत 13 हजार रुपये से भी कम है। इसी कीमत पर Samsung का Galaxy F14 भी आता है, जो 6000mAh बैटरी क्षमता से लैस है।
Price के हिसाब से दोनों ही फोन कई दमदार features और स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। यदि आपका बजट 13 हजार रुपये है और आप 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इन दोनों फोन की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
Lava Blaze Pro Vs Samsung Galaxy F14: डिस्प्ले
Lava Blaze Pro 5जी में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पैनल है। इसके साथ भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है।
Lava Blaze Pro Vs Samsung Galaxy F14: प्रोसेसर और रैम
Lava Blaze Pro में एंड्रॉयड 13 के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। वहीं Galaxy F14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.0 मिलता है।
Samsung फोन में कंपनी चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए OS अपग्रेड देने का वादा किया है। Samsung Galaxy F14 5G में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। रैम को 12 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
Lava Blaze Pro Vs Samsung Galaxy F14: कैमरा
Lava Blaze Pro के साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी AI कैमरा है। कैमरे के साथ EIS का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
वहीं Samsung गैलेक्सी F14 5G के साथ भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Lava Blaze Pro Vs Samsung Galaxy F14: बैटरी
Lava Blaze Pro में 5000mAh बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वहीं Galaxy F14 5G में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 25 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।