logo

आजमगढ़ के जसलीन का केबीसी में धमाल: मैकेनिक के बेटे ने जीता एक करोड़

 
आजमगढ़ के जसलीन का केबीसी में धमाल: मैकेनिक के बेटे ने जीता एक करोड़

Mhara Hariyana News, Azamgarh : कौन बनेगा Croreपति के 15वें एपीसोड में जिले के Jasleen ने एक Crore का इनाम जीता है। Jasleen की सफलता पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी व्याप्त हो गई है। 
इनाम जीतने के बाद घर लौटने पर उसका जहां जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं Jasleen ने इनाम के पैसों से सबसे पहले अपने कच्चे मकान को पक्का कराने की बात कही है। Jasleen कुमार मूलरूप से जिले के रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत आवंक गांव का निवासी है। 

Awank गांव निवासी Jasleen साधारण परिवार से है। उसके पिता रामसूरत मोटर मैकेनिक है। Jasleen परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सका और शहर के एक कपड़े के शोरूम पर बतौर सेल्समैन काम करता था। KBC में उसका नाम आया तो वह प्रतिभाग करने चला गया। 15वें एपिसोड में उसने एक Crore का इनाम जीता। 

KBC जीत कर घर लौटने पर Jasleen का परिजनों व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। प्रधान Jahid Khan ने कहा कि यह गांव ही नहीं जिले के लिए गौरव का पल है। Jasleen ने बताया कि उसकी प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। 

समाचार पत्रों के माध्यम से सामान्य ज्ञान को मजबूत किया। उसने बताया कि KBC के एक Crore रुपये और सात Crore रुपये के सवाल के लिए वह नोटबुक बनाता था। Hotsheet तक पहुंचने में उसे 12 साल लग गए। उसने कहा कि वह जानता था कि KBC के हॉट सीट पर पहुंच कर ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकता है। 

अमिताभ ने दी अपनी जैकेट
Jasleen ने बताया कि जब वह मुम्बई KBC प्रोग्राम में पहुंचा तो सेट पर तापमान काफी कम था। जिसमें उसे ठंड लग रही थी। उसने यह बात अमिताभ बच्चन को बताया तो उन्होंने अपनी जैकेट उतार कर उसे दे दिया। उसने कहा कि अमिताभ बच्चन से जैकेट मिलना व उनके द्वारा गले लगाए जाने का पल उसके जिंदगी का सबसे अनमोल पल होगा। उसने बताया कि कच्चा मकान पक्का कराने के साथ ही कागज का दोना और पत्तल बनाने वाली मशीन खरीदकर स्टार्टअप शुरू करने की भी योजना है।