logo

हल्लन मंजगाम में terrorists और security forces के बीच encounter, तीन जवान शहीद

 
हल्लन मंजगाम में terrorists और security forces के बीच encounter, तीन जवान शहीद

Mhara Hariyana News, Kulgam
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में terrorists के साथ encounter में army के तीन जवान बलिदान हो गए। terrorists का सुराग लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यहां दो से तीन terrorists के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। 

भारतीय army के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट में बताया कि शुक्रवार को कुलगाम के हालन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाके में terrorists की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान छिपे terrorists ने घेरा सख्त होता देख सुरक्षा बलों पर firing शुरू कर दी।

दोनों ओर से हुई firing में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूत्रों का कहना है कि बलिदान होने वाले जवानों के नाम हेड कांस्टेबल बाबूलाल, सिपाही वसीम अहमद और सचिन बताए जा रहे हैं। हालांकि, army ने जवानों के नाम जारी नहीं किए हैं। संवाद

अफसर मौके पर डटे :
army तथा अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अफसरों ने मौके पर डेरा डाल रखा है। उनकी निगरानी में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है ताकि आतंकी भाग न निकलें। 

उधर, श्रीनगर में हमले की फिराक में घूम रहे टीआरएफ के तीन आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर में आतंकी हमले की फिराक में घूम रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ (द रजिस्टेंस फ्रंट) के तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 हथगोले, 10 पिस्तौल कारतूस, 25 एके-47 के कारतूस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद हरनबल नटिपोरा में टीआरएफ से जुड़े तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया। 

terrorists की पहचान इमरान अहमद नजर निवासी बाममुला, वसीम अहमद मट्टा निवासी श्रीनगर व वकील अहमद भट निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। वकील सक्रिय आतंकी था और हाल में जमानत पर बाहर आया था।