logo

10 लाख Jobs: कहां-किन पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी? ये है वैकेंसी की पूरी डिटेल

10 Lakh Jobs: Where and on which posts will you get government jobs? This is the complete detail of the vacancy

 
10 Lakh Jobs: Where and on which posts will you get government jobs? This is the complete detail of the vacancy
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को Sarkari Naukri देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. इस भर्ती अभियान को ‘रोजगार मेला’ का नाम दिया गया है. रोजगार मेले के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को 71,000 के करीब युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दिया गया. पीएम मोदी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि युवाओं की प्रतिभा और उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.


रोजगार मेले के दूसरे चरण के तहत आज 71000 युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर मिला है. पहले चरण के तहत 22 अक्टूबर को 75,000 युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दिया गया था. इन युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नौकरी दी गई. इन नौकरियों में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (गजट), ग्रुप-बी (नॉन-गजट) और ग्रुप-सी के पदों की नौकरी शामिल थी.

अगर बात करें कि पहले चरण के तहत नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को किन विभागों में नौकरी दी गई, तो वे कुछ इस प्रकार है. युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस के पदों पर Govt Jobs मिली. नियु्क्ति का जिम्मा मंत्रालय व विभागों के अलावा UPSC, SSC और रेलवे बोर्ड के पास रहा.

किन पदों पर हो रही नियुक्ति?
ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार युवाओं को किन विभागों में नौकरी दी जा रही है और किन पदों पर नियुक्ति होने वाली है. PIB के मुताबिक, 71000 युवाओं को ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (गजट), ग्रुप-बी (नॉन-गजट) और ग्रुप-सी के तहत नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा, दूसरे चरण में टीचर, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियाग्राफर और अन्य टेक्निकल और पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति हो रही है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस बार अच्छी खासी संख्या में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों में भी युवाओं को नियुक्ति दी गई है. इसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जैसे केंद्रीय बल शामिल हैं. वहीं, जिन लोगों का चयन हुआ है, उन सभी की ट्रेनिग और ओरिएंटेशन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग जल्द शुरू करेगा.

कहां कितनी वैकेंसी?
मंत्रालय/विभाग    कुल पोस्ट    भरे हुए पोस्ट    खाली पोस्ट
रक्षा मंत्रालय (सिविल)    6,33,139    3,85,637    2,47,499
गृह मंत्रालय    10,84,430    9,55,588    1,28,842
राजस्व विभाग    1,78,432    1,02,105    76,327
एटॉमिक एनर्जी विभाग    38,080,    32,764    5,316
कार्मिक मंत्रालय    11,124    8,749    2,375
विदेश मंत्रालय    11,035    8,831    2,204
कृषि मंत्रालय    5,791    3,619    2,172
प्रधानमंत्री कार्यालय    446    329    117
राष्ट्रपति सचिवालय    380    289