logo

ग्रामीण Bank में 11 लाख की लूट, बाइक सवारों ने हथियार के बल पर की लूट

 
ग्रामीण Bank  में 11 लाख की लूट, बाइक सवारों ने हथियार के बल पर की लूट

Mhara Hariyana News, Samastipur
समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह दक्षिण बिहार ग्रामीण Bank  में 11 लाख की लूट हुई। हथियार के बल पर पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मोहम्मदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण Bank  में घटी। फिलहाल राशि का मिलान किया जा रहा।

बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था

मिली जानकारी के अनुसार सभी बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। बदमाशों ने Bank  खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पूसा थाना अध्यक्ष के अलावा समस्तीपुर से सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। वहीं अपराधियों की भागने की दिशा में Police की एक टीम पीछा करती हुई गई है।

बैंक खुलते ही घुस गए बदमाश

घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह 10 बजे Bank  खुलते ही ग्राहक बनकर बदमाशों ने Bank  के अंदर प्रवेश किया। जहां उन्होंने Bank  कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा चेस्ट में रखें करीब 11 लाख रुपए भी लूट लिए।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश Bank  का शटर गिरा कर फरार हो गए। इस दौरान सभी बदमाश हेलमेट और मार्क्स पहन रखा था। सभी के हाथों में पिस्टल थी।

इधर, दुर्घटना की सूचना पर पूसा थाना प्रभारी सीमा कुमारी के अलावा सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर Bank  कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

मार्च महीने में हो चुकी है Bank लूट की तीन वारदातें

समस्तीपुर जिले में मार्च महीने में Bank  लूट की अब तक तीन घटनाएं हो चुकी है। 1 मार्च को बदमाशों ने उजियारपुर के चांद चोर स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण Bank  की शाखा से ₹9.45 लाख लूट लिया था। 15 मार्च को बदमाशों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण Bank  की शाखा से हथियार के बल पर ₹20 लाख रुपए लूटा था।

उधर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर वरीय Police टीम को मौके पर भेजा गया है। वह खुद भी मौके के लिए निकल चुके हैं।