logo

8.99 करोड़ किसानों के खाते में आज आएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, 11.30 करोड़ को मिली थी 12वीं किस्त

 
8.99 करोड़ किसानों के खाते में आज आएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, 11.30 करोड़ को मिली थी 12वीं किस्त
WhatsApp Group Join Now

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। किस्त के रूप में लाभार्थी किसानों को 2 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा।

जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवा रखी हैं, जो किसान भू-सत्यापन कर चुके हैं और जो भी किसान इस योजना के लिए पूरी तरह पात्र हैं। वो ही 13वीं किस्त का लाभ ले पाएंगे।

इस बार घट गए लाभार्थी
जहां 12वीं किस्त का लाभ 11.30 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला चुका है, तो वहीं इस बार 13वीं किस्त में ये संख्या घटकर लगभग 8.99 करोड़ आ गई है। 13वीं किस्त के पैसे पात्र किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे

सरकार ने खर्च किए थे इतने रुपये 
कृषि मंत्री के नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, 12वीं किस्त के रूप में पात्र लाभार्थियों को 2.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेजी गई।

12वीं किस्त में इतने किसानों को मिला था लाभ
साढ़े 11 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों को 12वीं किस्त दी जा चुकी है। इसकी जानकारी खुद कृषि मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी।

पीएम मोदी ने की थी जारी
12वीं किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। ठीक उस तरह इस बार भी खुद पीएम ही 13वीं किस्त जारी करेंगे।
13वीं किस्त आज जारी होने वाली है, लेकिन इससे पहले बात अगर 12वीं किस्त की करें तो 17 अक्तूबर 2022 को ये जारी हुई थी।

इतने किसानों को मिलेगी किस्त
कृषि मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 8 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा।
योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये। इसी कड़ी में 13वीं किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि आज खुद पीएम नरेंद्र मोदी 13वीं किस्त जारी करेंगे। इसको लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी, #PMKisanSammanNidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे।

पीएम मोदी ने की थी शुरू
आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा करते हुए चुनाव लड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होते ही मोदी जी ने किसान की आय में वृद्धि करने के लिए एक योजना की शुरुआत कर दी, जिसका नाम है ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’।

 इस योजना से छोटे एवं सीमांत किसानों को बीज एवं फ़र्टिलाइज़र जैसे चीजें खरीदने के लिए वित्तीय सहायता देना का फैसला किया गया है. इस योजना में लाभार्थी किसानों को किस तरह से लाभ प्राप्त होगा एवं वे सूची में अपना नाम कैसे देख सकते हैं यह सभी जनकारी हम आपको यहाँ दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेषताएं 
किसानों को फायदा :-

इस योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. जिससे वे कृषि संबंधित कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे और साथ ही उनका विकास भी हो सकेगा. इस तरह से यह किसानों के साथ-साथ कृषि के लिए भी काफी फायदेमंद योजना है.

आर्थिक सहायता :-
इस योजना में जो लाभार्थी किसान होंगे उन्हें हमारे देश की केंद्र सरकार आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिवर्ष 6000 रूपये की राशि प्रदान करेगी. हो सकता है आने वाले समय में इस योजना में दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी भी की जाये.

किसानों का सम्मान :-
ऐसे किसान जो लोन लेने के बाद लोन की राशि को समय पर चुका देते हैं, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए उन्हें कुछ प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान रखा गया है.

पैसों का वितरण :-
इस योजना में किसानों को जो आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रूपये मिलेंगे, वह उन्हें 3 किस्तों में प्राप्त होंगे. और प्रत्येक क़िस्त में उन्हें 2000 रूपये की राशि प्राप्त होगी. जोकि उन्हें हर 4 महीने में प्रदान की जाएगी.

कैशलेस सुविधा :-
इस योजना में दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि लेने के लिए लाभार्थी किसानों को कहीं जाने की जरुरत नहीं है, यह सीधे उनके बैंक खाते जमा कर दी जाएगी. यह सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) सुविधा के माध्यम से करेगी. सरकार इससे लोगों को कैशलेस लेनदेन की ओर प्रेरित भी करेगी.