logo

Up के संभल में कोल्ड स्टोरेज में हादसा, 14 लोगों की मौत, 11 को जिंदा निकाला

दो गांवों में एक साथ जलेंगी 9 चिताएं, एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी
 
 
s

Mhara HAriyana News, Up, संभल। यूपी के संभल के AR कोल्ड स्टोरेज हादसे में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोगों की जान बच गई। शुक्रवार शाम तक 28 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद 25 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। 11 घायलों को मुरादाबाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। हादसे में मरने वालों में 11 संभल के जबकि 3 बदायूं के रहने वाले हैं।

संभल के 11 मृतकों में 5 कैथल गांव के हैं, जबकि 4 एथल गांव के। वहीं, बदायूं के मृतकों में गांव बझेड़ा के 2 लोग व एक युवक एत्मादपुर का है। मृतकों के शवों को शनिवार को मुरादाबाद से उनके गांव भेजा जाएगा। जहां पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वर्णनीय है कि संभल के चंदौसी में वीरवार सुबह 11 बजे कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी और चौड़ी छत ढह गई थी। हादसा के बाद रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF को बुलाना पड़ा। DIG से लेकर डीएम और एसपी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जुटे रहे।

वीरवार 12 बजे शुरू हुआ था रेस्क्यू
DM मनीष बंसल के अनुसार वीरवार दोपहर 12 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ। रातभर में छत की कंक्रीट को हटाया गया। उसके बाद कोल्ड स्टोर में रखे आलू के बोरों को एक-एक करके हटा गया। इस कारण रेस्क्यू में वक्त लगा। अब तक की कार्रवाई में कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मलबे से आ रही थीं चीखें
28 घंटे के रेस्क्यू के दौरान जो हालात देखने को मिले वे विभत्स और डराने वाले थे। हादसे के 2 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हुई। कोल्ड स्टोरेज के अंदर करीब 25 लोग थे। कोई किसान ट्रॉली में आलू लादे खड़ा था तो कई मजदूर अंदर आलू के बोरे को ऊपर की रैक में रखवा रहे थे। कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी तो जो जहां था वहीं पर दबकर रह गया। जब SDRF और लोकल पुलिस ने बुलडोजर बुलवाकर मलबे को हटाना शुरू किया तो उस समय मलबे से चीखें सुनाई पड़ रही थीं। लोग चिल्ला रहे थे, मदद के लिए गुहार लगा रहे थे।


रात 8 बजे तक 12 लोगों को निकाला, 2 की मौत
वीरवार को रात करीब 8 बजे तक 12 लोगों को निकालकर हॉस्पिटल भेजा जा चुका था। इनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी थी। 9 लोग भर्ती थे। पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी थी। जबकि नौ लोगों का इलाज चल रहा था। उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे तक एक और शव मलबे से निकाला गया।शाम 4 जब तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14 तक पहुंच गया।

डीएम बोले- रेस्क्यू समाप्त, अब दोषियों पर तेज होगी कार्रवाई
संभल के डीएम मनीष बंसल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है। इस हादसे में 25 लोगों में से 14 लोगों की मौत हुई है। 11 लोग जख्मी हालत में मलबे में दबे मिले थे। जिनका मुरादाबाद में इलाज कराया गया। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। कोल्ड स्टोर के मालिकों पर केस दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।