logo

Bhakra Dam से छोड़ा जाएगा 16000 क्यूसेक पानी, BBMB ने Punjab सरकार को भेजा संदेश

 
Bhakra Dam से छोड़ा जाएगा 16000 क्यूसेक पानी, BBMB ने Punjab सरकार को भेजा संदेश

Mhara Hariyana News, Chandigarh
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण Punjab के मैदानी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ Punjab सरकार प्रदेश में बचाव और राहत कार्यों में जुटी है, वहीं बुधवार को Bhakra-Byas मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने सूचना दी है कि 13 जुलाई को Bhakra Dam से और 16000 क्यूसेक पानी Satluj में छोड़ा जाएगा, जिसके लिए Nangal Dam के दरवाजे भी खोलने पड़ेंगे। जाहिर है, BBMB के इस कदम से Punjab में बाढ़ के हालात और खराब हो सकते हैं।

Satluj नदी और इससे जुड़ी नहरों में जल स्तर और अधिक बढ़ेगा, जिससे नदी व नहरों के किनारों के इलाकों में जलभराव की समस्या और विकट हो जाएगी। BBMB ने Punjab सरकार के संबंधित अधिकारियों को भेजे एक संदेश में कहा है कि Bhakra Dam में जलस्तर बढ़ने के कारण Nangal Dam में पानी छोड़ना जरूरी हो गया है। इस तरह Nangal Dam में जलस्तर बढ़ने के कारण 13 जुलाई को Nangal Dam के गेट भी खोलने पड़ेंगे।

BBMB की तरफ से संदेश में कहा गया है कि Bhakra Dam से इस समय 19000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है लेकिन डैम में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए 16000 क्यूसेक से अधिक पानी और छोड़ने का फैसला किया गया है। BBMB के अनुसार 13 जुलाई को टरबाइन के जरिये Bhakra Dam से 10 घंटे में कुल 35000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इससे Satluj नदी में Nangal Dam से नीचे की ओर पानी छोड़ना जरूरी हो जाएगा और लगभग 20000 क्यूसेक पानी Nangal Dam से छोड़ा जाएगा।

पौंग बांध में पानी अभी भी सीमा से 30 फुट कम
BBMB जल विनियम प्रबंधन के वरिष्ठ इंजीनियर विनय कुमार ने बताया कि 12 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे पौंग बांध का जलस्तर 1364.24 फीट दर्ज किया गया। पानी की आवक 55557 क्यूसेक है। पौंग पावर हाउस के टरबाइनों के माध्यम से 18324 क्यूसेक पानी को शाह नहर बैराज मे छोड़ा जा रहा है।

पिछले वर्षो के दौरान पौंग बांध में 1395.00 फुट तक ही पानी को स्टोर किया जाता रहा है। अभी तक यहां तक पहुंचने में 30.76 फुट पानी कम है।