logo

Samridhi Expressway पर Girder Launching Machine गिरने से 17 की मौत, पीएम-सीएम ने घटना पर जताया दुख

 
Samridhi Expressway पर Girder Launching Machine गिरने से 17 की मौत, पीएम-सीएम ने घटना पर जताया दुख

Mhara Hariyana News, Mumbai
महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के पास ठाणे जिले की है। मौके पर एनडीआरएफ पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को Hospital पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

यह है पूरा मामला
शाहपुर पुलिस ने बताया कि Samridhi Express highway के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक Girder Launching Machine गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हैं।

PMO ने किया मुआवजे का एलान
PM कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ PMO ने कहा, ‘‘PM राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’

खाली किया जा रहा है घटनास्थल
पुलिस ने बताया कि Ambulance और रहवासियों की मदद से घायलों को Hospital पहुंचाया गया है। वहीं, पोस्टमॉर्टम के लिए मृतकों के शवों को भी Hospital भिजवाया है। जेसीबी और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। घटनास्थल को खाली किया जा रहा है।

छह लोगों के फंसे होने की आशंका
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिर गई थी। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अबतक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन लोग घायल हैं। आशंका है कि अभी भी छह लोग गर्डर के नीचे फंसे हुए हैं।