logo

अजमेर में Gangrape कर 21 साल की युवती की Murder, कुएं में पड़ी मिली लाश

 
अजमेर में Gangrape कर 21 साल की युवती की Murder, कुएं में पड़ी मिली लाश

Mhara Hariyana News, Ajmer

अजमेर में 3 दिन पहले लापता हुई 21 साल की युवती का लाश शनिवार को कुएं में मिली। परिवार ने युवती की Gangrape के बाद Murder की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। 
दरअसल, तीन दिन पहले युवती की 23 साल की बड़ी बहन ने दो युवकों को मृतका को ले जाते देखा था। वहीं, युवती के लापता होने के बाद कोई कार्रवाई न करने पर गांव के लोगों ने श्रीनगर थाने का घेराव किया।

Dead Body की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। Dead Body को कुएं से बाहर निकलवाकर जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के द्वारा Medical Board का गठन कर पोस्टमार्टम किया गया।

दरअसल, 26 अप्रैल को श्रीनगर थाना अंतर्गत रहने युवती सुबह 11 बजे लापता हो गई। परिवार ने तलाश की, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिली। 27 अप्रैल को पिता ने श्रीनगर थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई। 
शनिवार को मानपुरा के जंगलों में युवती की लाश मिली। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

श्रीनगर थाने के SI हनुमान ने बताया- युवती के सिर पर चोट का निशान है। परिवार और ग्रामीणों द्वारा Rape और Murder की आशंका जताई है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी।

मां को कुएं के पास मिली थी चप्पल और लुगड़ा
ग्राम पंचायत जिलावड़ा के उपसरपंच बरकत बैग ने बताया- शनिवार को सुबह 10.30 बजे युवती की मां जंगलों में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान उन्हें कुएं के पास बेटी की चप्पल और झाड़ियों में फंसा हुआ कपड़ा मिला। उन्होंने कुएं में देखा तो लड़की पानी के ऊपर उतराती मिली।

उपसरपंच ने कहा- परिवार और ग्रामीणों को शक है कि बच्ची के साथ Gangrape कर उसका Murder किया गया है। बाद में उसे कुएं में फेंक दिया गया। 
बच्ची के सिर पर चोट के निशान भी हैं। साथ में दांत की बतीसी भी नहीं है। हाथ और पीठ पर चोट के निशान भी मिले हैं।

SP को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग
उपसरपंच ने बताया- बच्ची के पास Mobile था। Mobile नंबर की कॉल डिटेल्स निकाली जाए। मामले में निष्पक्ष जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। 
इसे लेकर उनके द्वारा अजमेर एसपी चुनाराम जाट को ज्ञापन दिया गया है। अगर 2 दिन के अंदर पुलिस खुलासा नहीं करेगी तो ग्रामीणों के द्वारा श्रीनगर थाने का घेराव किया जाएगा।

2 युवकों द्वारा बहन को ले जाते हुए देखा
उपसरपंच ने बताया- मृतक बच्ची की 23 साली की बड़ी बहन ने तीन दिन पहले दो युवकों के द्वारा उसे मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए देखा गया था। हालांकि वह दोनों युवक कौन थे परिवार के सदस्य उन्हें नहीं जानते हैं।