logo

22 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स को आज होगी परेशानी, वोडाफोन की सर्विस रह सकती है बंद

Vodafone idea Down Today: आज रात 8 बजे से वोडाफोन यूजर्स अपने फोन से कॉल, एसएमएस या नेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, अगर आप वोडाफोन यूजर हैं तो पहले ही अपनी तैयारी कर लीजिए क्योंकि आज आपकी सिम काम नहीं कर पाएगी.
 
22 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स को आज होगी परेशानी, वोडाफोन की सर्विस रह सकती है बंद
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, News Desk
Vi Service may remain Closed: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी Vi यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. आज वीआई यूजर्स अपने फोन से न तो किसी को कॉल कर पाएंगे, न मैसेज कर पाएंगे और न ही डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे. क्योंकि आज वीआई कंपनी 13 घंटो के लिए सर्विस को बंद कर देगी. दरअसल कंपनी ने Prepaid Users के लिए एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कंपनी मैसेज भेज कर बता रही है कि उनकी प्रीपेड सर्विस 13 घंटो के लिए बंद रहेगी. ये सर्विस 22 जनवरी रात 8 बजे यानी आज से बंद हो जाएगी. इस दौरान यूजर्स फोन रिचार्ज भी नहीं करा पाएंगे.


यह कदम Vi के लिए खतरे को दर्शाता है क्योंकि इसके प्रीपेड यूजर्स की संख्या लगभग 22.46 करोड़ है, जो इसके कुल रेवेन्यू का 75 फीसदी जेनरेट करते हैं. ये कंपनी पहले से ही भारी कर्ज की मार झेल रही है. अब कंपनी का ये फैसला इसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

13 घंटो के लिए बंद रहेगी Vi सर्विस
कंपनी अपने सभी प्रीपेड यूजर्स को टेलीकॉम सर्विस बंद होने की सूचना मैसेज अलर्ट के जरिए दे रही है. कंपनी के मैसेज में कहा गया है कि प्रीपेड रिचार्ज की सुविधा 22 जनवरी की रात 8 बजे से बंद हो जाएगी. ये सर्विस 13 घंटों के लिए बंद रहेगी और अगले दिन 23 जनवरी को सुबह 9.30 बजे के बाद शुरू होगी. कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड यूजर्स को ये मैसेज उनके मोबाइल पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में भेजा है. दरअसल कंपनी चाहती है कि इस दौरान किसी भी यूजर को परेशानी न आए इसलिए उन्हें पहले से ही अलर्ट किया जा रहा है. अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया का प्रीपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं और आपका रिचार्ज खत्म होने वाला है तो आज ही रिचार्ज करवा लें. वरना 13 घंटों के लिए मुसीबत में पड़ जाएंगे.

मुश्किलों से जूझ रही है कंपनी
Vi भारी कर्ज के बोझ की मार से जूझ रही है. कंपनी की आर्थिक हालत बेहद खराब हो चुकी है. यहां तक कि कंपनी अपनी लाइसेंस फीस चुकाने में भी नाकाम रही है. सरकार को लाइसेंस फीस का भुगतान न कर पाने की स्थिति में कंपनी पर लाइसेंस कैसिंल होने की मुश्किल आ खड़ी हुई है. टेलीकॉम ऑपरेटर को लाइसेंस फीस के तौर पर 780 करोड़ रुपये का भुगतान करना था लेकिन वोडाफोन केवल 78 करोड़ रुपये का ही भुगतान कर पाई. मुश्किलों से जूझ रही वोडाफोन ने अबतक 5जी सर्विस भी शुरु नहीं की है.