logo

पानी के bill पर लगेगा 25 प्रतिशत sewerage cess, House में पास 10 प्रतिशत का Proposal दरकिनार

 
पानी के bill पर लगेगा 25 प्रतिशत sewerage cess, House में पास 10 प्रतिशत का Proposal दरकिनार

Mhara Hariyana News, Chandigarh
चंडीगढ़ प्रशासन ने पानी के bill में वसूले जाने वाले sewerage cess को 30 प्रतिशत से 10 प्रतिशत करने के पार्षदों के Proposal को ठुकरा दिया है। लोकल गवर्नमेंट विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर 31 मार्च 2024 तक sewerage cess को 25 प्रतिशत और 2024-25 के लिए 20 प्रतिशत कर दिया है। इससे लोगों को मामूली राहत मिलेगी।

Nagar Nigam की 6 मार्च को हुई House की बैठक में सभी पार्षदों ने पानी के bill में लगने वाले sewerage cess को 30 प्रतिशत से 10 प्रतिशत करने का Proposal पास किया था। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए प्रशासन को भेजा गया था। ये मुद्दा मई माह में भी उठा था, जब लोगों के पास sewerage cess 30 प्रतिशत जोड़कर पानी के bill पहुंचे थे। करीब चार महीने बाद प्रशासन ने सोमवार को इस संबंध में फैसला लिया है। 

प्रशासन ने Nagar Nigam के Proposal के अनुसार cess को कम नहीं किया है। हालांकि लोगों को मामूली राहत जरूर दी है। इस साल के लिए cess पांच प्रतिशत कम हुआ है तो अगले साल के लिए 10 प्रतिशत। प्रशासन शुरू से ही cess को Proposal के अनुसार 10 प्रतिशत करने के पक्ष में नहीं था। इसलिए ही फैसला लेने में समय लगा।

प्रशासन ने आपत्तियां जताते हुए पूछे थे सवाल
बीते माह Nagar Nigam के Proposal पर प्रशासन ने कई आपत्तियां जताते हुए सवाल पूछे थे। पूछा था कि cess को कम करने से निगम को जो वित्तीय नुकसान होगा, उसकी भरपाई कैसे होगी। स्वच्छता रैंकिंग के स्कोर आदि के बारे में भी चिंता जताई थी। प्रशासन ने अन्य राज्यों में लगने वाले cess की भी जानकारी मांगी थी। 

जुलाई 2021 में जब पहली बार House ने sewerage cess को 10 प्रतिशत करने का Proposal पास किया था तो उस समय के आयुक्त केके यादव ने Proposal पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी, जिसे बाद में प्रशासन को भेजा गया था। हालांकि बाद में पूर्व प्रशासक ने दामों के बढ़ने पर एक साल के लिए रोक लगा दी थी।