logo

रेवाड़ी-दिल्ली रूट पर 3 ट्रेनें रद: पालम-बिजवासन के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक वजह

उन्होंने बताया कि सोमवार को गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी, 04434 रेवाड़ी-दिल्ली, गाड़ी संख्या 04989 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर को पूरे दिन के लिए रद किया गया है।
 
रेवाड़ी-दिल्ली रूट पर 3 ट्रेनें रद: पालम-बिजवासन के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक वजह
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

देश की राजधानी दिल्ली से रेवाड़ी के बीच चलने वाली 3 पैसेंजर ट्रेन सोमवार को रद रहेंगी। उत्तर रेलवे की तरफ से पालम-बिजवासन के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते श्री-गंगानगर-रेवाड़ी-मेरठ एक्सप्रेस को दिल्ली से श्री-गंगानगर के बीच आंशिक तौर पर रद किया गया है। साथ ही दिल्ली-रेवाड़ी के अलावा हिसार रेलमार्ग पर कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस रेलखंड पर किए जाने वाले कार्य की वजह से 3 पैसेंजर ट्रेन रद करने के साथ ही लंबी दूरी की 6 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी, 04434 रेवाड़ी-दिल्ली, गाड़ी संख्या 04989 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर को पूरे दिन के लिए रद किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14030 मेरठ-रेवाड़ी-श्रीगंगानगर भी मेरठ से नई दिल्ली तक ही चलेगी।

यह ट्रेन नई दिल्ली-श्रीगंगानगर के बीच आंशिक तौर पर रद रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी-दिल्ली को बठिंडा तक ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन श्रीगंगानगर-बठिंडा के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04435 रेवाड़ी-मेरठ को नई दिल्ली से मेरठ के बीच चलाया जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली-रेवाड़ी के बीच आंशिक रद रहेगी।

6 ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट

रेलवे की तरफ से बताया गया कि गाड़ी संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर ट्रेन इस कारण सियालदाह से 2 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना की गई है।
गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज को दिल्ली-गुरुग्राम रेलखंड पर 1 घंटे 45 मिनट तक ठहराव किया गया है।
गाड़ी संख्या 19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला को इंदौर से 2 घंटे 10 मिनट की देरी से रवाना किया गया है।
गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर को जम्मूतवी से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना किया गया है।
गाड़ी संख्या 04352 हिसार-रेवाड़ी-दिल्ली को सोमवार को 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली ट्रेन को रेवाड़ी-गुरुग्राम के बीच 45 मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव किया गया है।