logo

बस व जीप की टक्कर में तीन अध्यापकों समेत 4 की मौत, 4 गंभीर घायल

4 including three teachers killed, 4 seriously injured in bus and jeep collision

 
बस व जीप की टक्कर में तीन अध्यापकों समेत 4 की मौत, 4 गंभीर घायल

Mhara Hariyana News, Firozpur
पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मृतकों में तीन अध्यापक और टेंपो-टैक्स जीप का चालक है।

तीनों टीचर जलालाबाद के रहने वाले 
मृतक तीनों टीचर जलालाबाद के रहने वाले हैं। वह तरनतारन जिले के बल्टोहा ब्लॉक में सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। 
सभी अध्यापक शुक्रवार को स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे कि रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं, हादसे पर मंत्री डॉ. बलजीत कौर और हरजोत सिंह बैंस ने शोक प्रकट किया है।

खाईफेमेके के पास हादसा
यह हादसा शुक्रवार की सुबह फाजिल्का-फिरोजपुर Highway  पर खाईफेमेके के पास हुआ। यहां बस व ट्रेंपो-टैक्स जीप में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 3 टीचरों समेत 4 की जान चली गई। वहीं 4 टीचर बुरी तरह घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पहले भी हो चुके हादसे
इस घटनास्थल पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां पांच साल पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें गुरूहरसहाय व फरीदकोट से चार अध्यापकों की मौत हो गई थी। 
फिरोजपुर-फाज्लिका Highway  पर 12 किलोमीटर की दूरी की सड़क हादसे का कारण है, जिसे ठीक करने की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन इस औरध्यान अभी तक पुलिस-प्रशासन व Highway अथॉरिटी नहीं दे पाई है।

एक साथ चार मौत से परसा मातम

सड़क हादसे में एक साथ तीन अध्यापकों की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। स्कूल के साथ ही पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

प्रत्येक आदमी की आंखें नम हैं। हर कोई इस हादसे का जिक्र कर रहा है। एक साथ चार की मौत होना कई सवाल खड़े कर देता है।