logo

4 जी 5 जी नहीं माताजी-पिताजी हैं सबसे बड़े, मुकेश अंबानी ने दी नसीहत, जानिए क्यों

4G is not 5G, parents are the biggest, Mukesh Ambani gave this advice, know why

 
4G is not 5G, parents are the biggest, Mukesh Ambani gave this advice, know why
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

तकनीक की तेज रफ्तार होती दुनिया पर युवाओं की बढ़ती निर्भरता और साथ ही उसके प्रति बढ़ते आकर्षण के बीच देश को सस्ते डेटा के युग से परिचय कराने वाले मुकेश अंबानी ने बड़ी सीख दी है. उन्होने कहा कि समाज में युवाओं के लिए 4जी या 5जी से कहीं खास उनके माताजी और पिता जी है. तेज रफ्तार जिंदगी में परिवार को भूलने के बढ़ते चलन के बीच अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को ये सीख दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के मुताबिक भले दीक्षांत समारोह का दिन छात्रों का दिन है लेकिन आपके माता-पिता को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह उनके जीवन भर का सपना है. इसलिए बच्चों को अपने माता-पिता के त्याग को नहीं भूलना चाहिए


उन्होने कहा कि युवा फिलहाल 5जी को लेकर उत्साहित हैं. लेकिन माताजी और पिताजी से बड़ा कोई और जी नहीं है. मुकेश अंबानी दरअसल पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय के संचालक मंडल के अध्यक्ष हैं तथा पूर्व नौकरशाह हसमुख अधिया संस्था की स्थायी समिति के चेयरमैन हैं।

टाटा समूह के एन चंद्रशेखन की तारीफ
इस मौके पर टाटा समूह के एन चंद्रशेखन की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि एन चंद्रशेखरन ने नमक से लेकर सॉफ्टेवयर बनाने वाले समूह की हाल के वर्षों में शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है. दीक्षांत समारोह में चंद्रशेखरन के साथ मंच साझा करते हुए अंबानी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में टाटा समूह के बड़े कदम प्रेरणादायक हैं. अंबानी विश्वविद्यालय के संचालन मंडल के अध्यक्ष हैं जबकि टाटा संस के प्रमुख दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थेउन्होंने कहा, अपने दृष्टिकोण, दृढ़ विश्वास और समृद्ध अनुभव के साथ उन्होंने हाल के वर्षों में टाटा समूह की शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है।