logo

सरहद पार Drone से आए 5 पिस्टल, 91 गोलियां और 10 मैगजीन रिकवर

 
सरहद पार Drone से आए 5 पिस्टल, 91 गोलियां और 10 मैगजीन रिकवर

Mhara Hariyana News, Amritsar
पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए अभियान के बीच अब पाकिस्तान पार से एक बार फिर हथियारों की खेप भेजी गई है मगर, बीएसएफ  Jawans की सतर्कता के चलते पाक में बैठे गैंगस्टरों व तस्करों की कोशिश नाकामयाब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह खेप Drone  के माध्यम से भेजी गई। फिलहाल बीएसएफ  के Jawans ने खेप को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मेतला के पास खेप जब्त

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ  ने इस खेप को गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत आते डेरा बाबा नानक में पड़ती BOP मेतला के पास से जब्त किया है। दरअसल, रात बीएसएफ  के Jawan  गश्त पर थे।

तभी Jawans को Drone  की आवाज सुनाई दी। Jawans ने Drone  की आवाज की तरफ 54 राउंड फायरिंग की, लेकिन Drone  वापस जाने में कामयाब हो गया। गंभीरता को देखते हुए रात के समय ही सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद सरहद के पास से Jawans को पीले रंग का पैकेट मिला।

डिब्बे में थी हथियारों की खेप
सुरक्षा जांच के बाद जब पैकेट को खोला गया तो इसमें हथियारों की खेप मिली। पीले रंग के पैकेट के अंदर लकड़ी का बक्सा बनाया गया था, ताकि Drone  से फेंके जाने पर हथियारों को नुकसान ना हो। पैकेट में से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन और 91 राउंड जब्त किए गए हैं।

पहले भी मिले हैं हथियार
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने 11 दिसंबर को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हथ‍ियारों का जखीरा बरामद क‍िया था। जवानों को सीमा से दो एके-47 राइफल सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा म‍िला था। 

बीएसएफ ने बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान जवानों ने संदिग्ध पैकेट बरामद किए। इनमें से 2 एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल और 4 पिस्टल मैगजीन सहित गोलियां भी जब्त की गई हैं। बीएसएफ ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। फिलहाल आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।