logo

Manali गए 7 युवक पानी में बहे, 4 की मौत, 3 लापता, 20-20 लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग

 
Manali गए 7 युवक पानी में बहे, 4 की मौत, 3 लापता, 20-20 लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग

Mhara Hariyana News, Ajmer 
7 जुलाई को Ajmer के ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त- Sahil तेजी, चैत्य सांखला, लालचंद डुलगच, Narender सिंह, नितेश पंडित, संदीप सांगला और अक्षय कुमावत हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस Kullu-Manali घूमने के लिए निकले थे। तभी Kullu में अचानक बादल फटने से जल सैलाब आ गया। पत्थरों के साथ पानी के बहाव में सातों बह गए। इनमें से Sahil, लालचंद, Narender और चैत्य की मौत हो गई, जबकि नितेश पंडित, संदीप सांगला और अक्षय कुमावत का सुराग नहीं मिला है। उनकी खोजबीन जारी है।

इस हादसे के बाद Kullu प्रशासन ने मृतकों की तस्वीरें मिले सबूतों के आधार पर ब्यावर में उनके परिजनों को उपलब्ध कराई हैं। पानी से शव फूलने और चोटों के कारण अपने बच्चों के चेहरे पहचानने में परिजनों को परेशानी हुई, तो दो के परिजनों ने उनके शरीर पर बने टैटू से उनकी deadbody की पहचान कर ली है। 
मृतक युवकों के परिजन deadbody लेने शुक्रवार रात को चंडीगढ़ और Kullu के लिए रवाना हो गए। ताज्जुब की बात यह रही कि शुक्रवार शाम तक Rajasthan सरकार या Ajmer जिला प्रशासन ने इस हादसे को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की। ना ही कोई मुआवजा घोषित किया गया।

इस हादसे से पहले 8 जुलाई को Sahil तेजी ने अपने पिता Laksman तेजी से रात को Manali पहुंचने से पहले मोबाइल पर आखिरी बातचीत की थी। जिसमें उसने कहा था कि पापा अभी हम चाय पीने रुके हैं।  थोड़ी देर में Manali पहुंच जाएंगे, फिर होटल में पहुंचकर आपसे आराम से बात करूंगा। 

Laksman तेजी के Sahil से बड़ी एक बेटी और एक उससे छोटा बेटा भी हैं। जब Sahil का कोई Phone नहीं आया और ना ही उसके मोबाइल पर Phone लगा, दोस्तों के भी Phone नहीं लगे, तो सभी के परिजन चिंतित हो गए और अनहोनी की आशंका हुई। 
तभी से परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है। पिता Laksman तेजी पिछले 5 दिन से बेटे की तलाश में दिन-रात जुटे रहे। शुक्रवार सुबह जब उन्हें Sahil की फोटो दिखाई गई, तो वे टूट गए।  उन्होंने कहा मेरा बेटा Sahil हमारा हीरो था, उसके दोस्त भी उसके जैसे ही थे।

8 जुलाई को जब आखिरी बार बातचीत हुई, तब वो Manali से कुछ दूरी पर चाय पीने के लिए रुके थे। कुछ देर बाद ही वहां बादल फटने से अचानक सैलाब आया, जो उन्हें बहाकर ले गया। Sahil और लालचंद के हाथ पर बने टैटू से उनकी  पहचान हो सकी। 
Kullu प्रशासन ने परिजनों को जो तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं, उनमें से Sahil और उनके साथ के चार युवकों की शिनाख्त हो सकी है। Sahil तेजी के हाथ पर संग्राम, लालचंद के हाथ पर मानवीर और पंजा का निशान और Narender सिंह के हाथ पर भी टैटू गुदा हुआ था, बाकी तीन युवकों की तलाश जारी है।

चंडीगढ़ तक हेलिकॉप्टर से deadbody लाने की व्यवस्था में जुटे परिजन
जानकारी के मुताबिक चारों मृत युवकों की deadbody को Manali से चंडीगढ़ तक हेलिकॉप्टर से लाया जाएगा। वहां से एम्बुलेंस से दिल्ली और जयपुर होते हुए Ajmer के ब्यावर तक घर लाया जाएगा। 
Rajasthan सरकार ने  सीनियर आईएएस कुलदीप रांका और आरती डोगरा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जो हिमाचल सरकार और Kullu प्रशासन से संपर्क कर इन युवकों के शवों को ब्यावर तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हैं। 

20-20 लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग
ब्यावर से विधायक शंकरसिंह रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मृत युवकों के शवों को विशेष विमान से ब्यावर लाने की व्यवस्था कराने और प्राकृतिक आपदा में मृत युवकों परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग रखी है।