logo

नदी की उफनती धारा में फंसी थी Roadways Bus, JCB से सुरक्षित निकाले गए 70 Passenger

 
नदी की उफनती धारा में फंसी थी Roadways Bus, JCB से सुरक्षित निकाले गए 70 Passenger

Mhara Hariyana News, Bijnor

बिजनौर जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक Roadways Bus फंस गई है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस Roadways Bus में बड़ी संख्या में Passenger मौजूद थे।

इसके बाद जेसीबी के जरिए Passengers को Roadways Bus से बाहर निकाला गया है। गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया, नहीं हो बड़ा हादसा हो सकता था। 

70 Passengers को सकुशल निकाला
भागूवाला क्षेत्र के कोटावाली नदी रपटे पर फंसी Roadways Bus के सभी 70 Passengers को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पोकलेन के माध्यम से सभी Passengers को नदी क्षेत्र से बाहर निकाला गया। 

तेज बारिश होने से भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी का जलस्तर शनिवार को सुबह सात बजे बढ़ना शुरू हो गया। करीब नौ बजे रुपैड़िया डिपो की Passengers से भरी एक बस नदी रपटे के गुजर रही थी। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर Passengers से भरी बस दलदल में फंस गई। 

वहीं, नदी के तेज बहाव के बीच अचानक फंस जाने से बस के Passengers में चीख-पुकार मच गई। बस नदी रपटे से फिसल कर पत्थरों के सहारे रुक गई। वहीं, नदी पुल के पास खड़ी क्रेन आनन-फानन मौके पर पहुंची और रस्सियों के माध्यम से बस को नदी में पलटने से बचा लिया।

सीओ के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में पोकलेन के माध्यम से सभी 70 Passengers को बस से बाहर निकाला गया। बस में चालक जितेंद्र शर्मा और परिचालक प्रदीप यादव मौजूद थे। राहगीरों कहना है कि चालक की लापरवाही से बस नदी में फंसी गई, Passenger बाल-बाल बचे।