logo

OnePlus Nord CE 2 Lite के लिए शुरू होगा Android 13 का बीटा टेस्ट, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Android 13 beta test will start for OnePlus Nord CE 2 Lite, register like this

 
Android 13 beta test will start for OnePlus Nord CE 2 Lite, register like this
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

OnePlus ने भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite के लिए एंड्रायड 13 बेस्ड OxygenOS ओपेन बीटा टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक वनपल्स यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम का एक्सपीरिएंस लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हालांकि, सभी शर्तों को पूरा करने वाले केवल 1,000 यूजर्स ही वनपल्स के ओपेन बीटा टेस्ट प्रोग्राम में शामिल हो पाएंगे. बीटा टेस्ट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए वनप्ल्स नोर्ड CE 2 लाइट का इंडियन वर्जन होना चाहिए. इसके अलावा यूजर का वनप्लस कम्यूनिटी का एक्टिव मेंबर होना भी जरूरी है. यूजर को बीटा प्रोग्राम के संभावित जोखिम स्वीकार करने होंगे.


चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्सिजनओएस के लिए बीटा टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए यूजर्स को कंपनी के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा. अगर आप भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का एक्सपीरिएंस लेने चाहते हैं और कंपनी की सभी शर्तों का पालन करते हैं, तो हम आपको रजिस्ट्रेशन का पूरा तरीका यहां बता रहे हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
OnePlus Beta Program का हिस्सा बनने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

स्मार्टफोन में Settings खोलें.
About device पर जाएं.
अब up to date पर टैप करें.
इसके बाद ऊपर दायीं तरफ के आइकन पर टैप करें.
यहां Beta program चुनें.
अब Beta पर टैप करके Fill in your information पर टैप करें.
सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद Apply Now पर टैप करें.
बीटा प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होने में 5 कार्यदिवस का समय लगता है. एप्लिकेशन की सफलता के बाद “Settings” पर जाएं और “About device” को चुनें. इसके बाद “Download Now” पर क्लिक करके अपडेट डाउनलोड करें.

OxygenOS 13 से होंगे ये बदलाव
वनपल्स के धांसू स्मार्टफोन में OxygenOS 13 अक्वामोर्फिक डिजाइन लाएगा. इसके अलावा फोन की होम स्क्रीन पर बड़े फोल्डर और मीडिया प्लेबैक कंट्रोल को एड किया जा सकता है. सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से नए OS में चैट स्क्रीनशॉट्स के लिए ऑटोमैटिक फिक्सलेशन फीचर मिलेगा. वहीं, एडवांस एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड (AES) के साथ बेहतर Private Safe एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसके अलावा डिस्टेंस-फ्रॉम-फोन, एम्बिएंट लाइट और किड स्पेस में सिटिंग पोस्चर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे.


OnePlus Nord CE 2 Lite: स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. यूजर्स को इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर चिपसेट की सपोर्ट मिलती है. यह फोन 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए 64MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर के लिए इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी. यह फोन फिलहाल 18,999 रुपए में मिल रहा है