logo

अर्शदीप ने ढाया कहर, टीम हैट्रिक ले न्यूजीलैंड को किया पस्त, बने नंबर-1

Arshdeep wreaked havoc, took a hat-trick and defeated New Zealand, became number-1

 
Arshdeep wreaked havoc, took a hat-trick and defeated New Zealand, became number-1

Mhara Hariyana News:

भरातीय टीम में इरफान पठान और जहीर खान के बाद से एक शानदार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी थी. ऐसा गेंदबाज जो स्विंग कराता हो और शुरुआत में टीम को विकेट दिला सके. अब ये कमी पूरी होती दिख रही है. पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस बात की उम्मीद जगाई है. वह लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 में अर्शदीप ने शानदार खेल दिखाया था और विकेटों की झड़ी लगा दी थी. उनके ये काम न्यूजीलैंड दौरे पर भी जारी है.


अर्शदीप सिंह ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन ही बना सकी और उसे इस स्कोर तक रोकने में अर्शदीप का अहम रोल रहा. अर्शदीप ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 37 रन दिए और चार विकेट लेने में सफल रहे.

किए बड़े शिकार
अर्शदीप ने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर भारत को बड़ी सफलता दिला दी. उन्होंने न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज फिन एलन को एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह सिर्फ तीन रन बना पाए. शुरुआत में विकेट दिलाने का काम अर्शदीप कर चुके थे. फिर उन्होंने आखिरी ओवरों में न्यूजीलैंड टीम के तीन विकेट ले उसे बड़ा स्कोर तक नहीं जाने दिया. उन्होंने वापसी करते हुए डेवन कॉन्वे को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन भेजा. कॉन्वे ने 49 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. डेरिल मिचेल को भी अर्शदीप ने पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने ईश सोढ़ी को खाता नहीं खोलने दिया.ये विकेट लगातार दो गेंद पर गिरे. इसके बाद अर्शदीप हैट्रिक पर थे लेकिन ले नहीं पाए, हालांकि टीम की हैट्रिक पूरी हो गई थी क्योंकि एडम मिल्न रन आउट हो गए थे.

स्ट्राइक रेट मामले में बने नंबर-1
इस मैच के बाद अर्शदीप ने अपने खाते में एक खास उपलब्धि डाल ली है. अर्शदीप एक साल में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 2022 में अर्शदीप का स्ट्राइक रेट 13.3 का रहा. दूसरे नंबर पर हैं रविचंद्रन अश्विन जिनका 2016 में स्ट्राइक रेट 15.3 था. भुवनेश्वर का इस साल का स्ट्राइक रेट 16.8 है और वह तीसरे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. उनका स्ट्राइक रेट 2016 में 17.0 था. उनके बाद युजवेंद्र चहल हैं. इस लेग स्पिनर का स्ट्राइक रेट 2018 में 17.3 था.