logo

क्रिप्टोकरेंसी से करते हैं कमाई तो हो जाएं सावधान, ऐसे हुआ करोड़ों का नुकसान

Be careful if you earn from cryptocurrency, this is how crores of rupees were lost

 
Be careful if you earn from cryptocurrency, this is how crores of rupees were lost
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

भले ही आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrencies Market) में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन बीते कुछ दिन क्रिप्टो मार्केट के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. जब से एफटीएक्स मामला (FTX Case) सामने आया है, जब से इस मार्केट में काफी गिरावट आ चुकी है. बीते एक हफ्ते की बात करें तो दुनिया की टॉप 50 क्रिप्टो में से 8 करेंसी ऐसी हैं, जिनमें 10 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इस लिस्ट में पोल्काडॉट, यूनिस्वैप और सोलाना जैसे टोकंस के भी नाम है. वैसे आज क्रिप्टो मार्केट 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और बिटकॉइन, इथेरियम बीएनबी जैसी वर्चुअल करेंसी 5 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रही है.


बीते एक हफ्ते में इन करेंसी डुबाया निवेशकों का रुपया

क्रिप्टो का नाम    मौजूदा कीमत (डॉलर में)    एक हफ्ते में गिरावट (फीसदी में)
पोल्काडॉट    5.41    10
यूनीस्वैप    5.46    12.96
सोलाना    13.03    9.84
एल्गोरैंड    0.244    15.96
क्रोनोस    0.06556    10.44
नियर प्रोटोकोल    1.64    17.52
चिलिज    0.183    21.59
चेन    0.04202    10.54
दुनिया की बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का हाल

अगर बात दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की करें तो बिटकॉइन के दाम में आज करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 16,480 डॉलर पर आ गए हैं. जबकि बीते एक हफ्ते में 2.07 फीसदी टूटा है. इथेरियम के दाम में भी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है, लेकिन एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. बीएचबी फाइनेंस में 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और बीते एक सप्ताह में यह​ करेंसी करीब 2 फीसदी नीचे आ चुकी है.

डॉगेकॉइन में अच्छी शाइन देखने को मिल रही है और 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 0.08137 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वैसे एक सप्ताह में इसमें करीब 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. लाइट कॉइन बाकी टोकन के मुकाबले अच्छा रिकवर हुआ है. आज इस करेंसी में 28.32 फीसदी की तेजी आई हुई है और बीते एक सप्ताह में 33.55 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.