logo

अमेरिका-चीन से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन को आपकी जरूरत! शुरू की ये Scholarship

Britain needs you to compete with America-China! Started this scholarship

 
Britain needs you to compete with America-China! Started this scholarship
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

ब्रिटेन दुनिया के सबसे टैलेंटेड युवाओं को अपने पास बुलाना चाहता है. इसके लिए यूनाइटेड किंगडम के नए प्राइम मिनिस्टर Rishi Sunak ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर है. ये दुनिया के टॉप 100 सबसे टैलेंटेज यंग प्रोफेशनल्स के लिए है और मौका आपके पास भी है. ये लक्ष्य हासिल करने के लिए UK PM ऋषि सुनक ने नई Scholarship Scheme लॉन्च की है. इसके जरिए भारत समेत दुनियाभर से Artificial Intelligence की फील्ड से 100 मोस्ट टैलेंटेड युवा सेलेक्ट किए जाएंगे और उन्हें यूके बुलाया जाएगा.


बर्मिंघम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ब्रिटिश इंडस्ट्री के एनुअल कॉन्फ्रेंस में ऋषि सुनक ने इस प्रोग्राम के बारे में बताया. इस दौरान यूके के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हम दुनिया के टॉप AI टैलेंट को अमेरिका और चीन के पास जाने नहीं दे सकते. इसलिए एक चांसलर के रूप मैं AI Scholarships और मास्टर डिग्री कन्वर्जन कोर्सेस को बढ़ावा दे रहा हूं. हम दुनिया के टॉप 100 यंग टैलेंट को आकर्षित करने के लिए प्रोग्राम लॉन्च कर रहे हैं.’

Free Movement of Labor खत्म
सुनक ने कहा, ‘हमें अपने साथ ईमानदार होना होगा. हमने फ्री मूवमेंट ऑफ लेबर खत्म की ताकि लोगों का हमारे इमिग्रेशन सिस्टम में विश्वास और सहमति फिर से बन सके. अगर हम ऐसा सिस्टम बनाने जा रहे हैं जो दुनिया के कोने-कोने से बेस्ट और सबसे ब्राइट बिजनेस को ब्रिटेन में एंट्री दे, तो हमें ब्रिटिश लोगों का विश्वास जीतने के लिए कुछ करना होगा.’

Brexit का फायदा उठाना चाहते हैं सुनक!
पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक ने UK Visa नियमों में कई बदलाव किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार वह आंत्रप्रेन्योर्स के लिए ब्रिटेन में दुनिया की सबसे आकर्षक वीजा प्रणाली बनाना चाहते हैं. ब्रेग्जिट के बाद यूरोप के नियमों से मिली आजादी का फायदा उठाकर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं के साथ ट्रेड डील करना चाहते हैं.