Diesel Petrol Rate Update: पेट्रोल और डीजल के रेट में आया उछाल, अभी चेक कर लें नए रेट

Mhara Hariyana News, New Delhi: लगभग देशभर में पेट्रोल की कीमतें लगभग 100 लगभग प्रति लीटर के आसपास हैं और खासकर बिहार मुंबई इत्यादि जैसे राज्य में इसकी कीमत 107-108 रुपए हैI वहीं डीजल की कीमत देशभर में लगभग 95 से 100 रुपए के बीच में हैI डीजल और पेट्रोल की कीमतें हर रोज लोगों को प्रभावित करती हैं और इसमें होने वाले उतार-चढ़ाव पर आम जनता की नजरें टिकी रहती हैI
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने Value Added Tax को बढ़ा दिया है और अब पहले की तुलना में डीजल 3 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है जिसके वजह से हिमाचल में अब 83 रुपए प्रति लीटर के जगह 86 रुपए प्रति लीटर डीजल बिकने लगा हैI वही अगर पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो 0.55 पैसे की कमी Value Added Tax के रूप में कमी की गई हैI
हर राज्य में सारे Tax के उपरांत राज्य सरकार Value Added Tax पेट्रोल और डीजल के मूल्य पर लगाती है जिसके वजह से जनता के लिए हर राज्य में राज्य सरकार के लगाए गए Value Added Tax के अनुसारअलग-अलग दाम पेट्रोल और डीजल के मिलते हैं.
बिहार और महाराष्ट्र में Value Added Tax राज्य सरकार के द्वारा काफी ऊंचाई पर है जिसकी वजह से इन दोनों राज्यों में पेट्रोल डीजल अन्य सभी राज्यों के मुकाबले ज्यादा महंगा मिलता हैंI इस Value Added Tax (VAT) से राज्य सरकारें अपनी कोषागार को भरती हैI