logo

पहले दी राहुल की यात्रा को रोकने की धमकी, अब बोले बैंसला- ‘पायलट को CM बनाओ’

Earlier threatened to stop Rahul's visit, now Bainsla said- 'Make Pilot the CM'

 
Earlier threatened to stop Rahul's visit, now Bainsla said- 'Make Pilot the CM'
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की धमकी देकर सुर्खियों में आए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला के तेवर अचानक बदलते हुए नजर आ रहे हैं. बैंसला ने हाल में कहा कि कांग्रेस सरकार समझौता लागू करने के बजाय अगर सचिन पायलट को राज्य का सीएम घोषित कर दे तो गुर्जर समाज चुप बैठ जाएगा और कोई मांग नहीं करेगा. बैंसला ने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में गुर्जरों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था कि आने वाले दिनों में सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें सीएम नहीं बनाकर अब तक धोखा देने का काम किया है.


उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए पूछा है कि हमने वोट विधायक बनाने के लिए नहीं, सीएम बनाने के लिए दिए थे. बैंसला ने राहुल गांधी का नाम लेकर आगे कहा कि आप 3 तारीख को गुर्जर सीएम के साथ साथ आएं या फिर सवालों का जवाब लेकर आएं. बैंसला दौसा जिले के पीपलखेड़ा स्थित एक होटल पर गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा 2019 व 2020 का समझौता सरकार के पास पेंडिंग है.

भारत जोड़ो यात्रा रोकने की दी थी चेतावनी
बैंसला ने आगे कहा कि अब पायलट को सीएम बनाने का समय आ गया है और यदि नहीं बनाना चाहते तो सीधा-सीधा कह दीजिए नहीं बना रहे. उन्होंने कहा हमें 4 साल इंतजार करते हुए कि अब गुर्जर सीएम बनेगा, हमारे 8 विधायक हैं, किसी और को बना दो, लेकिन बनाओ जरूर. बैंसना ने कहा कि हमें राजस्थान में गुर्जर सीएम देखना है और इस सवाल का जवाब अगर राहुल गांधी लेकर आएं तो ही राजस्थान में यात्रा की एंट्री होगी.

मालूम हो कि बीते दिनों गुर्जर नेता विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि गहलोत सरकार ने गुर्जर आरक्षण समझौते का पालन नहीं किया है और हमारे समाज के साथ वादाखिलाफी हुई है ऐसे में हम यात्रा का विरोध करेंगे.