logo

Elon Musk ने पूछा, Twitter आपके लिए क्या है? दिए ये 3 ऑप्शन्स, आप भी ऐसे करें Vote

Elon Musk asked, what is Twitter for you? Given these 3 options, you should also vote like this

 
Elon Musk asked, what is Twitter for you? Given these 3 options, you should also vote like this
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
Twitter के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक पोल शुरू किया है. टेस्ला के CEO ने ट्विटर के बारे यूजर्स की राय जानने की कोशिश की है. ऑनलाइन पोल में मस्क ने अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि ट्विटर क्या है. इसके लिए उन्होंने तीन ऑप्शन भी दिए हैं. यहां यूजर्स वोट कर सकते हैं कि ट्विटर कम मजेदार है, ज्यादा मजेदार है या फिर हद से ज्यादा मजेदार है. खबर लिखे जाने तक ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा हद से ज्यादा मजेदार ऑप्शन के लिए वोट किया है. लगभग आधे यूजर्स का मानना है कि ट्विटर हद से ज्यादा मजेदार है.


बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस की कमान संभालने के बाद से उन्होंने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए हैं. उनके सबसे विवादित फैसले में से एक ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलना है, जिसके लिए उन्हें दुनियाभर से तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि, ताजा ऑनलाइन पोल से ट्विटर के नए बॉस सीधे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूज करने वाले यूजर्स से जानना चाहते हैं कि ट्विटर क्या है?

वोट के लिए 3 ऑप्शंस
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक ऑनलाइन पोल चलाया है. उन्होंने यूजर्स से पूछा है कि ट्विटर क्या है. इसके लिए उन्होंने तीन ऑप्शन- Less fun (कम मजेदार), More fun (ज्यादा मजेदार) और Lmao दिए हैं. Lmao अंग्रेजी का एक स्लैंग वर्ड है, जिसका आम बोलचाल में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर कोई चीज बहुत मेजदार या फनी है, तो अक्सर लोग Lmao शब्द का इस्तेमाल करते हैं.


लोगों ने जमकर वोटिंग की
मजे की बात यह है कि मस्क के ऑनलाइन पोल में यूजर्स ने सबसे ज्यादा वोट Lmao को ही दिया है. खबर लिखे जाने तक कुल 584,601 वोट में से 43.5 फीसदी ट्विटर यूजर्स ने Lmao के लिए वोट किया है. वहीं, Less fun (कम मजेदार) और More fun (ज्यादा मजेदार) के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. फिलहाल लैस फन को 26.8 फीसदी लोगों ने वोट किया है, जबकि मोर फन को 29.7 फीसदी वोट मिले हैं.