logo

FIFA World Cup 2022: Live मैच में लगे बीयर-बीयर के नारे, कतर में मचा ‘गदर’

FIFA World Cup 2022: Beer-beer slogans raised in live match, 'Mutiny' created in Qatar

 
FIFA World Cup 2022: Beer-beer slogans raised in live match, 'Mutiny' created in Qatar
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है. ओपनिंग मैच में मेजबान कतर को हार का सामना करना पड़ा. इक्वाडोर ने 2-0 से कतर को उसके ही घर में हरा दिया. इक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान एनर वालेंसिया ने किए. वालेंसिया ने पहला गोल पेनल्टी पर किया, जबकि दूसरा हैडर था. इक्वाडोर की जीत पर स्टेडियम में बीयर- बीयर के नारे लगने शुरू हो गए. एक तरफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में कतर के फैंस इस हार से इतने ज्यादा निराश हो गए थे कि मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही फैंस स्टेडियम से निकल गए. 70 हजार दर्शकों वाला स्टेडियम आखिरी मिनटों में ही काफी खाली हो गया था.


स्टेडियम में करीब 67 हजार फैंस कतर के थे, जो अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे, जिसने वर्ल्ड कप में डेब्यू किया. वहीं इक्वाडोर के फैंस की संख्या काफी कम थी, मगर अपनी टीम की जीत पर जब उन्होंने नारे लगाने शुरू किया तो पूरा स्टेडियम भी गूंज उठा. कतर फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ओपनिंग मैच हारने वाला पहला मेजबान देश बन गया है.