logo

FIFA World Cup 2022: किसे मिलता है गोल्डन बूट और अबतक कौन-कौन बना चैंपियन?

FIFA World Cup 2022: Who gets the Golden Boot and who has become the champion so far?

 
FIFA World Cup 2022: Who gets the Golden Boot and who has become the champion so far?
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

FIFA World Cup 2022 का आगाज 20 नवंबर से हो रहा है. दुनिया की बेहतरीन 32 टीमें कतर में वर्ल्ड चैंपियन बनने की दौड़ में उतरने वाली हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में एक बड़ा अवॉर्ड दिया जाता है जिसका नाम गोल्डन बूट है. ये अवॉर्ड फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले को मिलता है. बता दें इस अवॉर्ड की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 1982 के वर्ल्ड कप में हुई. ये अवॉर्ड 2006 वर्ल्ड कप तक गोल्डन शू के नाम से जाना जाता था.


फीफा वर्ल्ड कप 2010 में इस अवॉर्ड का नाम गोल्डन बूट में तब्दील हो गया. बता दें इस अवॉर्ड को हासिल करना इतना आसान नहीं है. 32 टीमों में से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को ही ये अवॉर्ड मिलता है. आइए आपको बताते हैं अबतक फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 27 खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड मिला है जानिए पूरी लिस्ट.