logo

FIFA World cup: कतर की फ्लाइट से भी महंगा फाइनल का टिकट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

FIFA World cup: Final ticket costlier than Qatar flight, price will blow your mind

 
FIFA World cup: Final ticket costlier than Qatar flight, price will blow your mind
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

कतर में रविवार से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. तमाम विवादों के बीच कतर बड़े स्तर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप भव्य बनाने की पूरी कोशिश की हैं. इसका असर वर्ल्ड कप के टिकट्स की कीमत पर भी नजर आता है. (afp)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर वर्ल्ड कप के टिकट अब तक के सबसे महंगे टिकट हैं. साल 2018 के मुकाबले इस बार टिकट की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़त हुई है. इसके बावजूद लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं. (AFP) 

रूस में हुए पिछले वर्ल्ड कप में एक मैच टिकट के लिए फैन को औसतन 214 पाउंड यानि 20 हजार रुपए देने पड़े थे वहीं कतर में एक टिकट की औसतन कीमत 286 पाउंड यानि लगभग 28 हजार रुपए देने होंगे. (AFP) 

इस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले का सबसे महंगा टिकट 686 पाउंड का है यानि 66, 790 रुपए. यह पिछले पांच  वर्ल्ड कप का सबसे महंगा टिकट हैं. पिछले साल से अगर तुलना करें तो यह 59 प्रतिशत अधिक है. म्यूनिख की स्पोर्ट्स आउटफिटर रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. दिल्ली से कतर की फ्लाइट के एक टिकट की औसत कीमत 50 हजार है, यानि फाइनल का टिकट कतर की फ्लाइट के टिकट से भी महंगा है.  (FIFA.Com)

 रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कतर ने इस वर्ल्ड कप की तैयारियों में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए हैं इसी वजह से कीमतों में भी काफी अंतर हैं. आयोजकों ने वर्ल्ड कप के लिए नए स्टेडियम, नए रास्ते नए एरिना बनाए जिसमें अरबों का खर्चा हुआ है.  (Qatar World Cup Twitter)