logo

बजट को लेकर आज से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शुरू करेंगी बैठक, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Finance Minister Nirmala Sitharaman will start the meeting regarding the budget from today, know the full schedule here

 
Finance Minister Nirmala Sitharaman will start the meeting regarding the budget from today, know the full schedule here
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

Pre-Budget Meetings : केंद्र सरकार आज से बजट की तैयारी शुरू करने जा रही है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण आज बजट 2023-24 को लेकर बैठक शुरू करेंगी. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ कई अहम ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे. जिनके साथ वित्त मंत्री अलग-अलग बैठक करेंगी. सबसे पहले वह उद्योग जगत के लोगों और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ परामर्श करेंगी. 22 नवंबर को सीतारमण कृषि और कृषि प्रसंस्करण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. बाद में उसी दिन, वह पूंजी बाजार और वित्तीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी.


केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट-पूर्व बैठक सोमवार को सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. बैठक दो चरणों में होगी. पहले चरण में 10.30 से 11.45 और दूसरे चरण में 12.00 से 01.15 बजे तक. आज दोनों बैठकों में इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज क्षेत्र के स्टेकहोल्डरों से ही मिलेंगी. वहीं 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से सवा 12 बजे तक एग्रीकल्चर और एग्रो प्रोसेसिंग से जुड़े स्टेकहोल्डर के साथ बैठक होगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे तक फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट से जुड़े लोगों से मुलाकात होगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री-बजट मीटिंग में 24 नवंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक सर्विसेज एंड ट्रेड ग्रुप के साथ मीटिंग करेंगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे तक सोशल सेक्टर जिसमें हेल्थ, एजुकेशन, RD, वाटर एंड सेनिटेशन ग्रुप के साथ बैठक करेंगी. प्री-बजट मीटिंग में 28 नवंबर को सुबह 11 बजे से 12:15 बजे तक ट्रेड यूनियन और लेबर ऑर्गनाइजेशन के साथ मीटिंग होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे के दौरान वित्त मंत्री इकोनॉमिस्ट ग्रुप के साथ बैठक करेंगी.

एक फरवरी को बजट पेश करने की संभावना
बता दें कि ये बैठकें वर्चुअल तरीके से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे. 24 नवंबर को वह सेवा क्षेत्र और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी. सीतारमण ट्रेड यूनियनों और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अर्थशास्त्रियों से 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक में मुलाकात करेंगी. वित्तमंत्री के 1 फरवरी, 2023 को 2023-24 का बजट पेश करने की संभावना है

सीतारमण का होगा पांचवा बजट
भारत में इस महीने जो महंगाई दर की रिपोर्ट जारी की गई है, उसमें सुधार देखा गया है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए दर से अभी भी महंगाई अधिक है. अगले बजट में केंद्र सरकार के सामने इन चुनौतियों से निपटने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि ये बजट वित्त मंत्री का पांचवा बजट होगा. इसमें रोजगार के अवसर बढ़ाने से लेकर आने वाले समय में भारत को मंदी की चपेट में बचाने के लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं के कंधो पर होगी.