logo

Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति से Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

फिलहाल उनकी संपत्ति 155.2 बिलियन डॉलर पर है. वहीं टेस्ला और स्पेस X के मालिक  एलन मस्क अभी भी नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है.
 
 फिलहाल उनकी संपत्ति 155.2 बिलियन डॉलर पर है. वहीं टेस्ला और स्पेस X के मालिक  एलन मस्क अभी भी नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है.
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 

Gautam Adani 2nd Richest Person: साल 2022 में जब से अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं तब से वह हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. अब उन्होंने अपने उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ लिया है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List)  में गौतम अडानी आज कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर आए गए.

उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ दिया था. एक समय पर उनकी कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही वह फिर से तीसरे नंबर पर आ गए. फिलहाल उनकी संपत्ति 155.2 बिलियन डॉलर पर है. वहीं टेस्ला और स्पेस X के मालिक  एलन मस्क अभी भी नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है.

आज सबसे ज्यादा गौतम अडानी की बढ़ी संपत्ति
आज यानी 16 सितंबर 2022 को गौतम अडानी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है. आज उनकी संपत्ति कुल 4.9 अरब डॉलर बढ़ी है. वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति 789 मिलियन डॉलर बढ़ी है. वहीं फ्रांस के कारोबारी Bernard Arnault की संपत्ति में आज 3.1 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos), माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) की संपत्ति में भी 1 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई हैं.

2022 में गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
गौतम अडानी साल की शुरुआत में ही देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. इसके बाद से ही गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले हफ्ते उन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया था. अडानी शेयर की जबरदस्त बढ़ोतरी के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि वह जल्द ही Bernard Arnault को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. बता दें कि गौतम अडानी ऐसी करने वाले पहले एशियाई बन चुके हैं. वहीं मुकेश अंबानी की बात करें तो वह फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में 8वें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 92 बिलियन डॉलर की है.

ये भी पढ़ें-