logo

Gandhi Jayanti Hindi Speech : गांधी जयंती पर हिंदी में भाषण, जल्दी से हो जाएगा learn

Gandhi Jayanti Speech: देशभर में 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। अगर आप भी  भाषण व निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाह रहे हैं तो यहां से देख सकते हैं या आइडिया ले सकते हैं। 
 
Gandhi Jayanti Hindi Speech :

Mhara Hariyana News: Gandhi Jayanti Speech In Hindi: देशभर में 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। देशभर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अवकाश होता है। 

Gandhi Jayanti Hindi Speech :


सभी आदरणीय अध्यापक गण और प्यारे मित्रों, आप सबको मेरा प्रणाम

Gandhi Jayanti Hindi Speech :
आज गांधी जयंती के अति महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर हम एकत्रित हुए है। मुझे महात्मा गांधी पर दो शब्द कहने के अनुमति देने के लिए आप सबका धन्यवाद। लोग उन्हें आदर के साथ बापू कहकर बुलाते थे। आज पूरा देश गांधी जयंती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मना रहा है और उन्हें श्रद्धंजलि दे रहा है।

Gandhi Jayanti Hindi Speech :

महात्मा गांधी की ताकत सत्य और अहिंसा के सिद्धांत थे। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर उन्होंने आजादी की लड़ाई में कई आंदोलन किए और अंग्रजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। 

Gandhi Jayanti Hindi Speech :

गांधी जी के पास अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। गांधी जी से प्रभावित होकर लोग आजादी की लड़ाई से जुड़ते रहे। उन्होंने अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व व विचारों  से स्वतंत्रता आंदोलन को धार दी। गांधी जी समाज में फैली बुराइयों जैसे छुआछूत, शराब, जातीय भेदभाव, असमानता, महिलाओं के साथ भेदभाव के भी घोर विरोधी थी।

Gandhi Jayanti Hindi Speech :

उनके अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया ने सलाम किया, यही वजह है कि पूरा विश्व आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाता है। महात्मा गांधी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही 2 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है। 

Gandhi Jayanti Hindi Speech :

वैसे तो गांधी जयंती पर बापू को याद करने के लिए देश भर में कार्यक्रम होते हैं लेकिन प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली के राजघाट पर होता है। राजघाट गांधी जी का समाधि स्थल है। गांधी जयंती पर देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य नेतागण राजघाट आकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। प्रार्थना सभा में राम धुन व गांधी जी के प्रिय भजनों का गान होता है। 

Gandhi Jayanti Hindi Speech :
Gandhi Jayanti Quotes ,

Gandhi Jayanti Hindi Speech :

Messages, Photo :

Gandhi Jayanti Hindi Speech :

गांधी जयंती पर शेयर करें बापू के ये अनमोल विचार और फोटो मैसेज

Gandhi Jayanti Hindi Speech :