logo

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका हुई स्‍वीकार, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

Gyanvapi Case बीते 24 अगस्त को वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई की थी.
 
Gyanvapi Case: The court has given a verdict on Monday regarding the demand for regular darshan
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) के नियमित दर्शन पूजन की मांग को लेकर सोमवार को अदालत ने फैसला सुना दिया है. ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका स्‍वीकार कर ली गई है. इस मामले में वाराणसी के जिला (Varanasi District Court) जज ए के विश्वेश की अदालत फैसला सुनाया गया. ये केस सुनवाई के योग्य है या नहीं पर फैसला सुनाया जाना था.


ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी पोषणीयता मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा - "इस मुकदमे की सुनवाई होगी." मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने कहा- " मुकदमा न्यायालय में चलने योग्य है. यह निर्धारित करते हुए, प्रतिवादी संख्या.

4 अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी के द्वारा दिऐ गऐ 7/11 के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया." इसके अलावा अदालत ने कहा कि अब इस मामले पर अगली सुनवाई 22 सितंबर 2022 को होगी. फैसले में अदालत ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी.


बीते 24 अगस्त को वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई की थी. इस सुनवाई के बाद फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. अंतिम सुनवाई के बाद के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से वकील शमीम अहमद ने अदालत में अपना पक्ष रखा था. तब उन्होंने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद वक्फ की संपत्ति है, इसलिए अदालत को इस मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है.

English News:

Mhara Hariyana News:
Gyanvapi Case: The court has given a verdict on Monday regarding the demand for regular darshan worship of Shringar Gauri in the Gyanvapi Masjid complex located in Varanasi. The petition of the Hindu side in the Gyanvapi case has been accepted. In this case, the court of Varanasi District Judge AK Vishvesh's verdict was pronounced. Whether this case is worth hearing or not was to be decided.


While delivering the verdict in the Gyanvapi-Shringar Gauri Sustainability case, the court said - "This case will be heard." According to the information received, the court said- "The suit is maintainable in the court. Determining this, respondent no.

4 The application of 7/11 given by the Anjuman Inazniya Masjid Committee was rejected." Apart from this, the court said that now the next hearing on this matter will be on 22 September 2022. In the verdict, the court rejected the petition of the Muslim side. .


On August 24, the Varanasi court had heard the Gyanvapi Masjid case. After this hearing, the decision was reserved till Monday. During the final hearing, advocate Shamim Ahmed, on behalf of the Muslim side, presented his side in the court. Then he had said that the Gyanvapi Masjid is the property of the Waqf, so the court has no right to hear the matter.