logo

ICICI बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस FD स्कीम पर अब मिलेगा कम ब्याज

ICICI Bank gave a big shock to the customers, now this FD scheme will get less interest

 
ICICI Bank gave a big shock to the customers, now this FD scheme will get less interest
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी स्कीम- गोल्डन ईयर्स FD पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. इस स्कीम के तहत, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर उन्हें मिलने वाले 0.50 फीसदी के मौजूदा अतिरिक्त ब्याज के अलावा और ऊपर 0.10 फीसदी का स्पेशल इंट्रस्ट मिलता है. ICICI Bank की वेबसाइट के मुताबिक, यह स्कीम पांच साल से ज्यादा और 10 साल तक की रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए है. इससे पहले ICICI बैंक गोल्डेन ईयर्स FD Schemeके लिए 0.20 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता था. यह ऑफर 7 अप्रैल 2023 तक लागू है.


मैच्योरिटी से पहले भी कर सकते हैं विद्ड्रॉल
ICICI बैंक गोल्डेन ईयर्स एफडी के तहत, यूजर्स को प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की सुविधा भी मिलती है. बैंक का कहना है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट खोली जाती है, और इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी से पहले पांच साल एक दिन या उसके बाद पैसा विद्ड्रॉ करके 1.10 फीसदी की दर से जुर्माना लगेगा. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अगर इस स्कीम में जमा किया गया पैसा, पांच साल से पहले प्रीमैच्योर विद्ड्रॉ किया जाता है, तो मौजूदा प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल पॉलिसी लागू होगी.

आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये तक की राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वॉइंट्स तक का इजाफा किया था. बदली हुईं ब्याज दरें 16 नवंबर 2022 से लागू हो गई थीं. निजी बैंक अब 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी के लिए 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी के बीच ब्याज मिलती है. बैंक तीन साल से 10 साल की अवधि के लिए 7.10 फीसदी का अधिकतम ब्याज दे रहा है.

दूसरे बैंकों में भी है स्पेशल FD स्कीम
इसके अलावा दूसरे बड़े बैंक जैसे SBI और HDFC बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा ब्याज दर के साथ स्पेशल एफडी पेश करते हैं. एसबीआई वीकेयर स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट के तहत चलाई जाती है जिसमें अतिरिक्त 30 बेसिस प्वॉइंट्स ब्याज दिया जाता है. यह अतिरिक्त ब्याज 5 साल और उससे अधिक मैच्योरिटी वाली टर्म डिपॉजिट स्कीम पर दिया जाता है.