logo

अगर नहीं रखा इन 3 बातों का ख्याल तो WhatsApp पहुंचा देगा आपको जेल

If you do not take care of these 3 things then WhatsApp will send you to jail

 
If you do not take care of these 3 things then WhatsApp will send you to jail
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

फैमिली और फ्रेंड्स से कनेक्ट रहने के लिए WhatsApp एक प्रमुख जरिया बन गया है. यूजर्स इससे ना केवल मैसेज भेजकर चैट कर सकते हैं, बल्कि फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल भी एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. इसलिए इसका दायरा अब काफी बढ़ चुका है. अब वॉट्सऐप का इस्तेमाल प्रोफेशनल कामकाज से लेकर स्टडी तक में होता है. हालांकि, इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक छोटी से गलती आपको जेल की सलाखों के पीछे ले जा सकती है. इसलिए हम आपको बताएंगे कि वॉट्सऐप चलाते समय क्या चीजें नहीं करनी चाहिए.


WhatsApp दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. दुनिया भर में 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप चलाते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनी, स्कूल, हॉस्पिटल से लेकर सरकारी महकमे तक वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इसकी पहुंच का पैमाना काफी बढ़ गया है. एक बार शेयर की गई फोटो या वीडियो तुरंत वायरल हो जाती है. इसलिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करना चाहिए. यहां हम आपको 3 ऐसी चीजें बता रहें हैं, जो वॉट्सऐप पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

गलत और फेक न्यूज शेयर ना करें
आजकल वॉट्सऐप फेक न्यूज फैलाने के सबसे बड़े माध्यम में से एक बन गया है. हालांकि, वॉट्सऐप ने फेक न्यूज रोकने के लिए काफी सख्त पॉलिसी बना रखी है. वहीं, सरकार भी फेक न्यूज की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करती है. अगर आपके पास कोई भी मैसेज या मीडिया फाइल आती है, तो बिना जांच-पड़ताल किए फॉरवर्ड ना करें. ऐसा करके आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. गलत और फेक न्यूज फैलाने के आरोप में आपको जेल हो सकती है.

समाज में नफरत फैलाने की चीजें शेयर ना करें
धर्म, जाति, संप्रदाय आदि के नाम पर लोगों के बीच भेदभाव फैलाने वाला कंटेंट कहीं भी शेयर करना एक बड़ा अपराध है. अगर आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आता है, जिससे समाज की शांति व्यवस्था को ठेस पहुंचती है या भेदभाव फैलता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. ऐसे मैसेज या फोटो-वीडियो भूलकर भी फॉरवर्ड ना करें. अगर आपने ऐसा किया, तो जेल आपका इंतजार कर रही है.


पोर्न फाइल शेयर ना करें
वॉट्सऐप पर पोर्न यानी अश्लील सामग्री शेयर करना भारी पड़ सकता है. खासतौर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर पुलिस सख्त एक्शन लेती है. इसलिए अश्लील फोटो-वीडियो को वॉट्सऐप पर बिल्कुल भी शेयर ना करें. अगर आपके पास कोई पोर्न कंटेंट सेंड करता है, तो डिलीट कर दें. इसके अलावा वॉट्सऐप अकाउंट हैक करने, वॉट्सऐप पर किसी को डराने-धमकाने, फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाने या धोखा-धड़ी करने पर भी जेल हो सकती है.