logo

अगर आप चाहते हैं PM मोदी के मिले गिफ्ट खरीदना, तो करना होगा ये काम

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन नीलाम हो रहे हैं गिफ्टस
 
अगर आप चाहते हैं PM मोदी के मिले गिफ्ट खरीदना, तो करना होगा ये काम ​​​​​​​
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार कोई भी खरीद सकता है। इसके लिए वेबसाइट पर आनलाइन बोली देनी होगी। पीएम के जन्मदिन पर यह बोली प्रक्रिया शुरू हुई। pmmementos.gov.in वेबसाइट के जरिए यह नीलामी की जा रही है, जिसमें सभी लोग PM मोदी को मिले गिफ्ट्स को खरीद सकते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं द्वारा दिए गए पदक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मॉडल प्रतिमा सहित 1200 से अधिक वस्तुओं की आनलाइन नीलामी शुरू हो गई है।  
 
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डॉयरेक्टर अद्धैत गडनायक के अनुसार यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी का यह चौथा संस्करण है, जो 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक लाइव रहेगा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस नीलामी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि समय आ गया है! PM Mementos Auction 2022 लाइव हो चुका है। पंजीकरण करने और उस नीलामी में भाग लेने के लिए https://pmmementos.gov.in पर जाएं, जिसमें प्रधानमंत्री को मिले उपहारों को लिस्ट किया गया है।


नीरज चोपड़ा के भाले का प्राइज 1.50 करोड़ 
pmmementos वेबसाइट के अनुसार नीलाम किया जा रहा इस भाले को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में यूज किया था। इस भाले को फाइनल में सर्वश्रेष्ठ 87.58 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। इस भाले को नीरज चोपड़ा ने अपना ऑटोग्राफ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया था। नीलामी में इस भाले की उच्चतम प्राइस 1,50,00,000 रुपए रह चुकी है। आप नीलामी वाली वेबसाइट में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

सिंधु के रैकेट का प्रादस 80 लाख से उपर
pmmementos वेबसाइट के अनुसार नीलाम किया जा रहा बैडमिंटन रैकेट को PV सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में यूज किया था, जिसके जरिए उन्होंने कांस्य पदक जीता था। यह बैडमिंटन रैकेट पीवी सिंधु के नीले रंग के बैडमिंटन बैग के साथ आता है, जिसे PV सिंधु ने अपना ऑटोग्राफ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया था। नीलामी में इस बैडमिंटन रैकेट की उच्चतम प्राइस 80,00,100 रह चुकी है। pmmementos.gov.in वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

यूं लिया जा सकता है नीलामी में भाग 
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए PM मोदी को मिले गिफ्ट को नीलामी के जरिए खरीदने की प्रोसेस वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि सबसे पहले https://pmmementos.gov.in पर जाना है। वहां पर अपनी डिटेल डालते हुए साइन अप करना है। इसके बाद वहां पर मांगी जाने वाली सभी डिटेल डालते हुए अपनी प्रोफाइल अपडेट करना है, जिसके बाद आप इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।