logo

T20 वर्ल्ड कप के बेस्ट मैचों में फाइनल का पत्ता साफ, भारत के 3 मुकाबले बेस्ट

In the best matches of T20 World Cup, the final card is clear, India's 3 best matches

 
In the best matches of T20 World Cup, the final card is clear, India's 3 best matches
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया. फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम के खिताब जीतने के बाद अब आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के पांच बेस्ट मैच और 10 बेहतरीन निजी परफॉर्मेंस की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत का डंका बजा है. भारत भले ही टूर्नामेंट नहीं जीत पाया लेकिन उसके तीन मुकाबले टूर्नामेंट के टॉप 3 मैचों में चुने गए हैं और साथ ही उसके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की परफॉर्मेंस को भी आईसीसी ने सलाम किया है.


टी20 की बेस्ट परफॉर्मेंस की बात करें तो विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी को इस लिस्ट में जगह दी गई है. विराट ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई थी. उनके अलावा सैम करन का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट लेना भी बेस्ट प्रदर्शन में शामिल है. करन फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.


बेस्ट परफॉर्मेंस में और किसको जगह?
कर्टिस कैंफर के स्कॉटलैंड के खिलाफ 72 रन और 9 रन देकर 2 विकेट.
लुंगी एन्गिडी के भारत के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट.
सिकंदर रजा के पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट.
मार्कस स्टोयनिस के श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 59 रन.
ग्लेन फिलिप्स के श्रीलंका के खिलाफ 103 रन.
शादाब खान के साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन और 16 रन देकर 2 विकेट.
नेदरलैंड्स के ब्रैंडन ग्लोवर के साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 रन देकर 3 विकेट.
एलेक्स हेल्स के भारत के खिलाफ नाबाद 86 रन.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बेस्ट मैच
बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप 5 बेस्ट मैचों में से 3 भारत के हैं. गजब की बात ये है कि पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेला गया फाइनल मैच टॉप 5 में शामिल नहीं है. आइए आपको बताते हैं कौन से मुकाबले रहे बेस्ट.
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को सबसे ऊपर स्थान मिला. इसमें भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी.
नेदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका का मुकाबला दूसरे नंबर पर रहा. इस मैच में नेदरलैंड्स ने उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराया था.
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान-जिम्बाब्वे का मुकाबला रहा जिसमें पाक टीम को 1 रन से हार मिली थी.
चौथे नंबर पर रहा भारत-इंग्लैंड का मैच. इस सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
पांचवें स्थान पर रहा भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबला. जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी.