logo

न्यूजीलैंड को सीरीज में पटक भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किया ये खास काम

India created history by defeating New Zealand in the series, did this special work for the first time

 
India created history by defeating New Zealand in the series, did this special work for the first time
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को खेला गया तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और टाई रहा. इसके बाद  भी हालांकि टीम इंडिया 1-0 से तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रही. पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था और दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था. इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने इतिहास रचा है. क्या है ये बताते हैं आपको.
 


न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने के साथ ही भारत SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही कैलेंडर ईयर में टी20 सीरीज जीतने में पहली बार सफल रही है. इससे पहले भारत ने एक कैलेंडर ईयर में इन सभी देशों के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती थी. 


भारत ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था. इस दौरे पर भारत ने अंग्रेजों के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी. 


इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में भारत के दौरे पर आई थी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में भी भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. 


फिर साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था. साउथ अफ्रीकी टीम ने सितंबर और अक्टूबर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था.


इसी महीने भारतीय टीम न्यूजीलैंड गई और वहां उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ये रिकॉर्ड बनाया.