logo

क्या खत्म हो गई क्रिप्टोकरेंसी की चमक, जल्द ही 25% और गिर सकता है बिटकॉइन

Is the glow of cryptocurrency over, bitcoin may fall by 25% soon

 
Is the glow of cryptocurrency over, bitcoin may fall by 25% soon
WhatsApp Group Join Now

Mhar Hariyana News:
अगर आप आने वाले दिनों में Cryptocurrency में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको एक बार दोबारा सोच लेने की जरूरत है. ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में मौजूदा समय में गिरावट जारी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी Bitcoin में 25 फीसदी की गिरावट आ सकती है. इसके पीछे वजह बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज FTX और उससे जुड़ी ट्रेडिंग कंपनी Alemada रिसर्च का पूरी तरह ढह जाना है.


बिटकॉइन के निवेशकों हो जाएं सावधान
जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों का कहना है कि बिटकॉइन में आगे 25 फीसदी की और गिरावट देखी जा सकती है. उसने बिटकॉइन के निवेशकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. जानकारों का कहना है कि इस साल क्रिप्टो से जुड़े लगातार संकटों ने बिटकॉइन की कीमत को इस स्थिति तक पहुंचाया है. उनके मुताबिक, इससे बिटकॉइन की कीमत 13,000 डॉलर के निचले स्तर तक पहुंच सकती है.

जेपी मॉर्गन ने आगे कहा कि दोनों एफटीएक्स और अलमेडा रिसर्च दोनों के साइज और इंटरलिंकिंग को देखते हुए यह लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी में यह गिरावट पिछले साल मई या जून की स्थिति जैसी होगी. उसने कहा कि कई कंपनियों को दिवालिया होने का ऐलान करना पड़ा है.

आज कितना गिरा बिटकॉइन?
आपको बता दें कि आज बड़ी क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिन में 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 835.92 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 3.36 फीसदी गिरकर 60.72 अरब डॉलर हो गया है. डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) में कुल वॉल्यूम अब 3.30 अरब डॉलर पर मौजूद है, कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 5.43 फीसदी है. वहीं, सभी स्टेबलकॉइन्स का वॉल्यूम 57.26 अरब डॉलर है, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 94.30 फीसदी है.