logo

18 जनवरी को होगा JEE Mains 2023 एग्जाम! छात्रों को मिला नोटिस, NTA ने दी सूचना

JEE Mains 2023 exam will be held on January 18! Students got notice, NTA gave information

 
JEE Mains 2023 exam will be held on January 18! Students got notice, NTA gave information
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:18 जनवरी को होगा JEE Mains 2023 एग्जाम! छात्रों को मिला नोटिस, NTA ने दी सूचना

जेईई मेन्स परीक्षा 2023 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अहम जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए के डीजी विनीत जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर JEE Main 2023 की फेक नोटिफिकेशन शेयर की जा रही है. NTA की ओर से जेईई मेन्स परीक्षा को लेकर अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी हुई है. बता दें कि, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन्स परीक्षा 2023 का आयोजन 18 जनवरी 2023 से होना था.


जेईई मेन्स परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. फिलहाल एनटीए की ओर से अगले सेशन की परीक्षा को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी हुई है. फर्जी नोटिफिकेशन को लेकर एनटीए ने अलर्ट किया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा.

JEE Main Fake नोटिस जारी
Jee Fake
ये वो नोटिफिकेशन है जिसे NTA ने फेक बताया है.

सोशल मीडिया पर जेईई मेन्स परीक्षा 2023 को लेकर फेक नोटिस जारी हुई है. जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन्स परीक्षा अगले साल 2 सेशन में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2022 को रात 11:30 बजे बंद हो जाएगी.

फर्जी नोटिस के तहत जेईई मेन्स के पहले सेशन की परीक्षा 18, 19,20,21,22 और 23 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरे सेशन की परीक्षा 4, 5,6,7,8 और 9 अप्रैल 2023 को होगी. इस नोटिस में परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी जानकारी दी गई थी.