logo

NASA के ड्रीम प्रोजेक्ट Artemis-1 की लॉन्चिंग आज, 50 साल बाद चंद्रमा पर होगी इंसानी दस्तक

NASA's dream project Artemis-1 will be launched today, after 50 years humans will land on the moon

 
NASA's dream project Artemis-1 will be launched today, after 50 years humans will land on the moon
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:NASA के ड्रीम प्रोजेक्ट Artemis-1 की लॉन्चिंग आज, 50 साल बाद चंद्रमा पर होगी इंसानी दस्तक
NASA) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्टेमिस-1 मिशन को आज फिर से लॉन्च करने जा रहा है. नासा का ये तीसरा प्रयास होगा. इससे पहले दो बार लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया था. उम्मीद जताई जा रही है आज इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक लॉन्च करेंगे. दो घंटे की लॉन्च विंडो ओपनिंग में 1:04 बजे (भारतीय समयानुसार 11.34 मिनट) पर इसको हरी झंडी दिखाई जाएगी. इससे पहले दो बार इंजन में तकनीकि खराबी आने के कारण इसको टाल गिया था, जबकि एक बार तूफान के कारण मिशन को रोक दिया गया था.


खास बात ये है कि आप इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि नासा के लिए ये कितना अहम दिन है. आप लाइव कमेंट्री के साथ घर बैठे मिशन को देख पाएंगे. इसके अलावा लॉन्च को नासा के मीडिया प्लेटफॉर्म नासा टेलीविजन पर एजेंसी की वेबसाइट और नासा ऐप और इसके सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.