logo

रद्द होगी PPSC नायब तहसीलदार परीक्षा! डरे उम्मीदवार बोले- बेकसूर को सजा क्यों?

PPSC Naib Tehsildar exam will be cancelled! Scared candidate said - why punish the innocent?

 
PPSC Naib Tehsildar exam will be cancelled! Scared candidate said - why punish the innocent?

Mhara Hariyana News:

नायब तहसीलदार रिक्रूटमेंट एग्जाम में धांधली का मामला सामने आया है. पटियाला पुलिस ने दो दिन पहले ही रिक्रूटमेंट एग्जाम में धांधली की रिपोर्ट दर्ज की थी. हालांकि, भर्ती अभियान के तहत मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं, अब मेरिट लिस्ट जिन उम्मीदवारों का नाम आया है, वे सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि टेस्ट को रद्द नहीं किया जाएगा. पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) द्वारा मई में नायब तहसीलदार एग्जाम करवाए गए थे. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों ने कशिश गर्ग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की.


मेरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे प्रोविजनली सेलेक्टेड उम्मीदवार हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पटियाला पुलिस ने एग्जाम में होने वाली धांधली का खुलासा किया. फिर इस अपराध में शामिल मुजरिमों को गिरफ्तार किया, तो पता चला कि इसमें से कई असल उम्मीदवार थे.

उम्मीदवारों ने क्या कहा?
सीएम मान से मिलने वाले प्रतिनिधियों ने एक बयान में कहा, ‘हम वास्तविक उम्मीदवार हैं, जिन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ एग्जाम में हिस्सा लिया. मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा को मेहनत के जरिए मात दिया.’ उन्होंने कहा, ‘पटियाला पुलिस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया है कि न तो पीपीएससी और न ही कोई सरकारी प्राधिकरण धांधली में शामिल है. एग्जाम में धांधली व्यक्तिगत लोगों द्वारा अंजाम दिया गया.’

बयान में कहा गया, ‘पुलिस ने इस फैक्ट को भी बरकरार रखा कि इन लोगों में शामिल उम्मीदवारों को अलग-अलग रखा गया. इसलिए आपसे अनुरोध है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द न करें बल्कि दोषियों को बाहर कर मेरिट सूची को रिवाइज्ड करें.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह सभी वास्तविक उम्मीदवार अपनी मेहनत की सफलता का लाभ उठा सकेंगे.’