logo

धान की खरीद 230 लाख टन के पार पहुंची, किसानों को 47644 करोड़ रुपये मिले

Paddy procurement crossed 230 lakh tonnes, farmers got Rs 47644 crore

 
धान की खरीद 230 लाख टन के पार पहुंची, किसानों को 47644 करोड़ रुपये मिले
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2022-23 के लिए धान की खरीद ने 230 लाख टन का आंकड़ा पार कर लिया है, खाद्य मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी दी है. खरीद में पिछले साल के मुकाबले मामूली बढ़त दर्ज की गई है. सरकार का अनुमान है कि धान का उत्पादन इस साल सामान्य रहेगा. खाद्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश के 13 राज्यों में खरीद जारी है और अन्य राज्यों में भी खरीद जल्द शुरू होने की उम्मीद है. मंत्रालय के मुताबिक अब तक हुई खरीद से 13.5 लाख किसानों का फायदा मिला है.


कितनी रही धान की खरीद
खाद्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकार की धान खरीद 2022-23 के खरीफ मार्केटिंग सत्र में अबतक 1.31 प्रतिशत बढ़कर 231 लाख टन रही है. पिछले वर्ष की इसी अवधि में लगभग 228 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था. सरकार ने 2022-23 के खरीफ विपणन सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में 771.25 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. पिछले खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद रिकॉर्ड 759.32 लाख टन रही थी. वहीं अगर इसमें रबी फसल का धान शामिल किया जाए तो पूरे खरीफ मार्केटिंग सत्र 2022-23 के दौरान लगभग 900 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे जाने की उम्मीद है. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि लगभग 47644 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान के साथ 13.50 लाख से अधिक किसान इस खरीद का फायदा उठा चुके हैं.