logo

ऑनलाइन गेम खेलना पड़ेगा महंगा, सरकार लगा सकती है 28% GST

Playing online games will be expensive, government may impose 28% GST

 
Playing online games will be expensive, government may impose 28% GST
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

अगर आप भी ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) प्लेटफॉर्म पर रमी, लुडो, कैरम या क्रिकेट जैसे गेम खेलने का शौक रखते हैं, तो बहुत जल्द आपकी जेब का बोझ बढ़ने वाला है. वजह राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक समिति (GoM) ऑनलाइन गेमिंग (GST Tax on Online Gaming) पर एक ही तरह का यानी 28 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगाने की सिफारिश कर सकती है. फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है.


एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति ऑनलाइन गेमिंग पर समान रूप से 28 प्रतिशत जीएसटी की सिफारिश कर सकती है. समिति की ये सिफारिशें सभी तरह के ऑनलाइन गेम्स के लिए होगी. यानी इसमें ‘गेम ऑफ स्किल’ या ‘गेम ऑफ चांस’ का भेद नहीं रहेगा. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि मंत्री समूह अपनी सिफारशों में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी किस राशि पर जीएसटी लगाया जाएगा, इसकी गणना के लिए थोड़ी राहत दे सकती है. अभी ऑनलाइन गेमिंग पर ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल के ग्रॉस गेमिंग रिवेन्यू पर टैक्स लगता है. ये रिवेन्यू वो होता है जो गेमिंग पोर्टल यूजर से फीस के तौर पर लेते हैं.

तैयार हो चुकी है रिपोर्ट, फैसला जल्द

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस संबंध में मंत्री समूह ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में हो सकता है. जीएसटी काउंसिल में सभी राज्यों के वित्त मंत्री या उनके प्रतिनिधि शामिल होते हैं. इसकी अध्यक्षता देश के वित्त मंत्री करते हैं. जीएसटी परिषद ने ही ऑनलाइन गेमिंग पर कर की दर पर विचार करने के लिए मंत्री समूह का गठन किया था, इस मंत्री समूह की अध्यक्षता मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के पास है. जीओएम ने पहले जून में ही परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. तब जीएसटी काउंसिल ने मंत्री समूह से अपनी रिपोर्ट पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था. इसके बाद जीओएम ने अटॉर्नी जनरल के साथ-साथ ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स से भी सुझाव लिए थे.

सरकार की होगी जबरदस्त कमाई

देश में स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ने के बाद ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज भी बढ़ा है. ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और कोविड के दौरान तो इन गेम्स के यूजर्स की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखी गई. केपीएमजी की एक रिपोर्ट की मानें तो 2024-25 में भारत में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 29,000 करोड़ रुपये का हो जाएगा, जो 2021 में बस 13,600 करोड़ रुपये का था. यानी इसका मार्केट साइज लगभग दोगुना हो जाएग और टैक्स की दर बढ़ने के बाद सरकार की कमाई में भी जबरदस्त इजाफा होगा.