logo

पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Punjabi singer Babbu Maan receives death threat, police engaged in investigation

 
Punjabi singer Babbu Maan receives death threat, police engaged in investigation
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी दी गई. पंजाब के नामी गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप की तरफ से सिंगर को फोन कॉल के ज़रिए ये धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही एहतियातन मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बब्बू मान के घर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है.


सूत्रों का कहना है कि फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सिंगर बब्बू मान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

ऐसे शुरू हुआ मान का करियर
47 साल के बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. उनका जन्म फतेहगढ़ साहिब ज़िले के खांट गांव में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई भी पंजाब में ही की. उन्होंने साल 1998 में सज्जन रुमाल दे गया एल्बम से गायकी के फील्ड में कदम रखा था. हिंदी में आया साल 2007 में उनका एल्बम ‘मेरा गम’ बेहद हिट रहा था.

मान ने फिल्मों में भी काम किया है. बब्बू ने 2003 में फिल्म हवाएं से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि विवाद होने के बाद फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था. हालांकि ये फिल्म विदेश में रिलीज़ हुई. 7 साल की उम्र में मान ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था.

बब्बू मान ने गाए हैं ये हिट गाने
साल 2001 में पंजाबी एल्बम ‘सौण दी झड़ी’ से बब्बू मान को खूब सफलता मिली. इस एल्बम के गाने उस वक्त खूब सुने गए थे. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे गाने गाए जो आज भी लोगों को याद हैं. उन्होंने रब न करे, किनारा, दिल तां पागल है, महफिल मित्रा दी, ओही चान ओही रातां जैसे कई एल्बम में सुपरहिट गाने गाए.