logo

मंदी ने दे दी है दस्तक, बंद कर दो टीवी-कार खरीदना… जेफ बेजोस ने दी सलाह

Recession has knocked, stop buying TV-cars… Jeff Bezos advised

 
Recession has knocked, stop buying TV-cars… Jeff Bezos advised
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

जेफ बेजोस ने दुनिया के लोगों को बड़ी नसीहत दी है. वे खुद दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केट के मालिक हैं, इसके बावजूद एक सलाहियत में उन्होंने कहा है कि लोगों को अभी महंगे सामान खरीदने से बचने चाहिए, क्योंकि मंदी ने दस्तक दे दी है. अमेरिकी टीवी चैनल CNN के साथ एक बातचीत में जेफ बेजोस ने कहा, लोगों को अभी बड़े खर्चे के सामान जैसे टीवी और कार खरीदना बंद कर देना चाहिए क्योंकि मंदी का एक लंबा दौर अभी गुजरना बाकी है.


एक और बड़ी सलाह जेफ बेजोस ने दी है. एमेजॉन और ब्लू ओरिजिन के फाउंडर बेजोस कहते हैं, अभी जैसा दौर चल रहा है, उस हिसाब से छोटी कंपनियों को बड़ा खर्च करने से या कोई बड़ा अधिग्रहण करने से बचना चाहिए. उनके मुताबिक दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां अभी मंदी के दबाव से गुजर रही हैं, खासकर टेक कंपनियां. टि्वटर के मालिक इलॉन मस्क ने कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. उधर मेटा ने भी 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

जेफ बेजोस की सलाह
एमेजॉन की मौजूदा हालत देखें तो उसकी प्रॉपर्टी में एक साल में 40 परसेंट तक गिरावट आ गई है. इस दबाव में आकर कंपनी ने 10,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने से ही हायरिंग रोक दी थी. जब तक आर्थिक परिस्थितियां सामान्य न हो जाएं, तब तक अमेजॉन नई भर्तियां नहीं करेगा. CNN से बातचीत में जेफ बेजोस कहते हैं, इस आर्थिक अनिश्चितता के बीच किसी भी व्यक्ति या संस्थान के हाथ में कुछ एक्स्ट्रा कैश होना चाहिए. अभी रिस्क लेने से भी बचना चाहिए.

आर्थिकी पर मंदी की मार
दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखी जा रही है. अमेरिका, ब्रिटेन में महंगाई चरम पर है जिसे कम करने के लिए नीतिगत दरों में वृद्धि की जा रही है. इसका बड़ा असर आर्थिक विकास पर दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सितंबर में समाप्त तिमाही में गिरावट आई है. विश्लेषकों ने आगाह किया है कि आगामी महीनों में अर्थव्यवस्था में और गिरावट आ सकती है. जुलाई-सितंबर की तिमाही में ब्रिटेन की जीडीपी में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, यह गिरावट अनुमान से कम है. लेकिन इससे आगे आने वाली लंबी मंदी का संकेत मिलता है. सितंबर में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 0.6 प्रतिशत और अगस्त में 0.1 प्रतिशत नीचे आई है.

तंगहाली में छंटनी
अमेरिका में अच्छी स्थिति नहीं देखी जा रही. यूरोपियन यूनियन के अधिकांश देश रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. इसका बड़ा असर रोजगार पर दिख रहा है. यही वजह है कि दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां लगातार छंटनी कर रही हैं. फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने अपने 13 प्रतिशत या लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कमाई में गिरावट और टेक इंडस्ट्री में जारी संकट के चलते यह फैसला करना पड़ा.

इससे पहले अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क ने टि्वटर का अधिग्रहण करने के बाद वहां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. पिछले सप्ताह टि्वटर ने अपने 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 50 प्रतिशत को बाहर कर दिया था.