logo

शनिदेव इन राशि वालों को कभी नहीं पहुंचाते ज्यादा कष्ट, साढ़ेसाती रहने पर भी रहते हैं मेहरबान

Shani Dev never gives much trouble to the people of these zodiac signs, they remain kind even when they are in seven and a half years.

 
Shani Dev never gives much trouble to the people of these zodiac signs, they remain kind even when they are in seven and a half years.
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
Shani Dev: शनिदेव,जिन्हें स्वयं भगवान भोलेनाथ ने दंडाधिकारी नियुक्ति किया है उनका नाम आते ही लोग परेशान हो जाते हैं. शनिदेव कर्मफलदाता ग्रह हैं. यह व्यक्तियों को उनके कर्मों के अनुसार ही शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व होता है. जिन जातकों की कुंडली में शनिदेव अशुभ घर में विराजमान होते हैं उनको जीवन में तरह-तरह के कष्ट मिलते हैं. कुंडली में शनि की दशा ठीक नहीं होने पर व्यक्ति का राजपाठ, वैभव और धन दौलत सभी नष्ट हो जाता है. वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में शनि अच्छे भाव में मौजूद हों तो सामान्य व्यक्ति को भी बड़े से बड़े पद पर पहुंचा देते हैं. ज्योतिष में शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैय्या बहुत ही कष्टकारी मानी जाती है. जिन जातकों के ऊपर साढ़ेसाती चलती है उनके जीवन में उन्हे आर्थिक नुकसान, गंभीर बीमारियां और तरह-तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है. लेकिन शनिदेव सभी को उतना कष्ट नहीं देते हैं. सभी 12 राशियों में शनिदेव 5 राशि के जातकों पर विशेष रूप से मेहरबान रहते हैं.


वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनिदेव को दो राशियों का स्वामी माना गया है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव होते हैं. ये दोनों ही राशियां शनिदेव को बेहद ही प्रिय होती हैं. ज्योतिष में राहु और केतु को छोड़कर सभी ग्रहों को किसी न किसी राशि का स्वामित्व प्राप्त है. जिन ग्रहों को जिस राशि का स्वामित्व मिला होता है वे ग्रह उन राशियों पर विशेष मेहरबान रहते हैं. शनिदेव मकर और कुंभ राशि के अलावा कुछ और भी राशियों पर मेहरबान रहते हैं. इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव नहीं रहता है. शनिदेव इन राशियों पर हमेशा ही अपनी शुभ द्दष्टि डालते हैं.

शनिदेव की 5 प्रिय राशियां कौन-कौन सी है
पहली मकर राशि
शनिदेव मकर राशि के स्वामी होते हैं. मकर राशि शनिदेव की प्रिय राशियों में से एक राशि होती है. जब भी मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या लगी हुई होती तो शनिदेव इस राशि के जातकों को ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. मकर राशि पर शनि की शुभ द्दष्टि होने पर सबसे ज्यादा शुभ फल इसी राशि के जातकों को मिलता है. शनिदेव मकर के जातकों पर हमेशा ही अपनी कृपा रखते हैं.

दूसरी कुंभ राशि
मकर राशि के अलावा शनिदेव कुंभ राशि के भी स्वामी हैं. कुंभ राशि पर शनिदेव अपनी विशेष कृपा रखते हैं. शनिदेव की कृपा रहने के कारण कभी भी इस राशि के जातकों को धन संबंधी कोई भी परेशानियां नहीं आती है. शनि की साढ़ेसाती का कष्ट कुंभ राशि के जातकों पर ज्यादा नहीं रहता है.

तीसरी तुला राशि
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार तुला राशि शनिदेव की उच्च की राशि होती है. शनिदेव तुला राशि में हमेशा ही अच्छे ही परिणाम देते हैं. तुला राशि में अगर बाकी ग्रह अनुकूल होते हैं तो शनिदेव हर तरह की सुख-सुविधा प्रदान करते हैं. तुला राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होने पर यह इस राशि के जातकों को ज्यादा कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं.

चौथी धनु राशि
धनु राशि के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं. शनि और गुरु ग्रह दोनों ही आपस में मित्रता का भाव रखते हैं. इस कारण से शनिदेव धनु राशि के जातकों पर विशेष मेहरबान होते हैं. शनि की साढेसाती और ढैय्या धनु राशि के जातकों पर रहने पर ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. शुभ स्थिति में शनिदेव धनु राशि के लोगों को अपार धन-दौलत और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं.