logo

शिवाजी महाराज हमारे भगवान…राज्यपाल की टिप्पणी से तनाव के बाद बीजेपी भी शिंदे गुट के साथ

Shivaji Maharaj our God… BJP also with Shinde faction after tension due to Governor's remarks

 
Shivaji Maharaj our God… BJP also with Shinde faction after tension due to Governor's remarks
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी पर की गई टिप्पणी के बाद हर तरफ तनाव पैदा हो गया है. कांग्रेस-एनसीपी समेत सभी दल उनके इस बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. बढ़ते तनाव के बीच बीजेपी ने अपने सहयोगी दल की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यपाल के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राज्य में अपनी सहयोगी शिंदे गुट की नाराजगी दूर करने की कोशिश की. नितिन गडकरी ने कहा है कि , ‘शिवाजी महाराज हमारे भगवान हैं.. हम उन्हें अपने माता-पिता से भी ज्यादा मानते हैं’.


वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रविवार को कहा था कि जब तक सूरज और चंद्रमा का अस्तित्व रहेगा, महान योद्धा शिवाजी राज्य और देश के नायक और आदर्श बने रहेंगे. बता दें कि कोश्यारी ने शनिवार कोमहाराष्ट्र के आदर्श व्यक्तियों के बारे में चर्चा की थी.उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने जमाने के आदर्श व्यक्ति थे. साथ ही उन्होंने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी जिक्र किया था. उन्होंने अंबेडकर और गडकरी को आज के जमाने का आदर्श बताया था. जिसके बाद उनकी हर ओर आलोचना होने लगी.

शिंदे गुट ने भी खोला मोर्चा
कांग्रेस-एनसीपी ही नहीं यहां तक कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने भी मोर्चा खोल दिया. वहीं नितिन गडकरी ने अब अपनी सहयोगी पार्टी की नाराजगी दूर करते हुए उनकी हां में हां मिलाई है. उन्होंने कहा है कि, ‘शिवाजी महाराज हमारे भगवान हैं’. बता दें कि कोश्यारी ने शिवाजी महाराज पर टिप्पणी नितिन गडकरी और शरद पवार को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करते हुए की थी.

गवर्नर ने गडकरी को बाताया नया आदर्श
राज्यपाल कोश्यारी ने नितिन गडकरी को बधाई देते हुए शिवाजी को एक पुराने आइकन बताया था. उन्होंने कहा था कि पहले जब पूछा जाता था कि आपका आइकन कौन है, तो जवाब जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी होते थे.उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की जरूरत नहीं है, यहां बहुत सारे आइकन हैं. जबकि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को पुराने दिनों का प्रतीक कहा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि अब बीआर अंबेडकर और नितिन गडकरी नए आइकन हैं.