श्रद्धा से मनाया गया श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का परिनिर्वाण दिवस

Mhara Hariyana News:
सिरसा।
श्री गुरु जंभेश्वर भगवान के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बिश्नोई सभा सिरसा द्वारा मंदिर प्रांगण में चिलत नवमी के दिन हवन यज्ञ एवं शब्द वाणी के साथ-साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ पाहल स्वामी विवेकानंद के सान्निध्य में 120 शब्दों के साथ सभा के पदाधिकारियों व समाज के गणमान्य लोगों ने आहूति डाली। इसके पश्चात आयोजित संगोष्ठी में एडवोकेट रामगोपाल तरड़ व विनोद कड़वासरा ने शब्द वाणी व जीव दया के साथ-साथ पर्यावरण विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी की अध्यक्षता सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल ने की। इस मौके पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के उपाध्यक्ष सोमप्रकाश सीघड़ मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। संगोष्ठी का शुभारंभ ज्योत प्रज्जवलन एवं गुरु महाराज की साखी गायन के साथ हुआ। स्वामी विवेकानंद ने भजन व साखी प्रस्तुति के बाद गुरु जांभो जी के जीवन चरित्र उपदेशों व शिक्षाओं पर पे्ररक विचार प्र्रस्तुत किए। जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के भूखंड हेतु दान दाताओं में शामिल भूप सिंह कसवां, देशकमल बिश्नोई व सोम प्रकाश बिश्नोई को सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल ने आयोजन को सार्थक एवं सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। सभा सचिव ओपी बिश्नोई ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का मंच संचालन डा. मनीराम सहारण ने बखूबी निभाया। संगोष्ठी में मोहित गोदारा ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में बिश्नोई समाज के तीन नए नवनिर्वाचित सरपंचों सुभाष कालीराणा चौटाला, मौजगढ़ से प्रिंस सीघड़ अनुजा पत्नी जयसिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही पिछले महीने राष्ट्रीय स्तर पर ली गई जांभाणी ज्ञान परीक्षा-2002 के संबंध में सिरसा के बुर्जभंगु, गुसाईआना, रूपाणा बिश्नोइयान, डिंग व सिरसा केंद्रों पर आयोजन में प्रभारी, सहप्रभारी व संयोजकों को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें सुनीता, सरिता, सौरव बिश्नोई, सुरेंद्र कसवां, साधुराम गोदारा, रामदत्त पूनियां, रामकुमार सहारण, कृष्ण लाल बैनीवाल, सुशील बैनीवाल शामिल थे। विशेष अतिथियों विनोद काकड़ धंागड़, बिश्नोई सभा डबवाली के प्रधान कुलदीप जादूदा, जांभाणी साहित्य अकादमी जिला संयोजक इंद्रजीत धारणिया, जिला सेवक दल प्रधान व मुकाम गौशाला प्रधान कृष्ण सीघड़, फतेहाबाद बिश्नोई सभा के कोषाध्यक्ष नरसीराम काकड़ को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजकुमार बैनीवाल, सहसचिव भूप सिंह कसवां, महासभा जिलाध्यक्ष रिछपाल बैनीवाल, जगतपाल कड़वासरा, कार्यकारिणी सदस्य देशकमल बिश्नोई, हनुमान गोदारा, अमर सिंह पूनियां, हवासिंह बैनीवाल, राय साहब बैनीवाल, सेवक दल के सदस्य दारा सिंह डेलू, हंसराज मांजू, रामचंद्र बैनीवाल सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।