logo

‘BJP के कहने पर मंत्रिमंडल से थोड़ी हटा देंगे’, सत्येंद्र जैन की मालिश पर बोले सिसोदिया

Sisodia said on the massage of Satyendar Jain, 'will remove a little from the cabinet at the behest of BJP'

 
Sisodia said on the massage of Satyendar Jain, 'will remove a little from the cabinet at the behest of BJP'
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

तिहाड़ जेल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के हमलावर रुख को देखते हुए आप भी सत्येंद्र जैन के बचाव में उतर आई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कि कहा कि बीजेपी इलाज का मजाक बना रही है. सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट है, जिसमें डॉक्टर ने उन्हें नियमित रूप से फिजियोथेरेपी लेने की सलाह दी है.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने सत्येंद्र जैन को झूठे केस में फंसाकर जेल में रखा हुआ है. आज उनके इलाज का सीसीटीवी दिखाकर बीमारी का मजाक बना रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीमार कोई भी हो सकता है. प्रधानमंत्री भी और जेल में बंद आदमी भी, लेकिन इतना घटिया काम बीजेपी के अलावा कोई नहीं कर सकता है.

जेल में गिरने से रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन छह महीने से जेल में बंद हैं. उन्हें गिरने से रीढ़ की हड्डी में चोट लगी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उनकी दो सर्जरी हुई. डिस्चार्ज करते समय डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा था. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तो आपने उस आदमी को गलत तरीके से जेल में डाल रखा है. ऊपर से उसके इलाज का मजाक बना रहे हैं, क्योंकि आप चुनाव हार रहे हो.

ईडी ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कभी कोर्ट, कभी जज और कभी वकील बदलते हैं. जब कोई हथकंडे नहीं चलता तो वीडियो बना रहे हैं. क्या है उस वीडियो में ऐसा? कोई स्पा में मसाज हो रही है? बीजेपी नेताओं को भी जरूरत हो सकती है. किसी भी जेल में इलाज दिया जाता है. आप देश का कहीं भी वीडियो निकलवा लो. ये कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. ईडी को वीडियो लीक नहीं करने के लिए कहा था. हम उस पर भी अलग से कार्रवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें
जामिया यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन जल्द, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 नवंबर से होगा शुरू
जामिया यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन जल्द, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 नवंबर से होगा शुरू
‘काली पॉलिथीन’ से खुलेगा श्रद्धा मर्डर केस का राज? कपड़ों में सुराग ढूंढ रही पुलिस