logo

बाजार में सुस्ती लेकिन यहां हुई निवेशकों को तगड़ी कमाई, जानिए किस स्टॉक ने किया मालामाल

Slowness in the market but the investors got strong earnings here, know which stock made money

 
Slowness in the market but the investors got strong earnings here, know which stock made money
WhatsApp Group Join Now

 Mhara Hariyana News:

शेयर बाजार में आज सुस्ती देखने को मिल रही है. नाएका और पेटीएम जैसे शेयरों में आज निवेशकों को जमकर नुकसान हुआ है. हालांकि इसी बीच ऐसे स्टॉक भी बाजार में मौजूद है. जहां निवेशकों की आज जमकर कमाई हुई है. आज के बाजार में ऐसा ही एक स्टॉक टिमकेन इंडिया का है. जहां आज स्टॉक में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है. यानि स्टॉक में आज के दिन की अधिकतम बढ़त हासिल हुई है. आज की इस तेजी की वजह से निवेशकों के निवेश सिर्फ एक दिन में ही 20 प्रतिशत बढ़ गया है. कंपनी की एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना है. इससे कंपनी के भविष्य को लेकर उम्मीदें साफ दिखती हैं. यही वजह है कि निवेशक आज स्टॉक में जमकर खरीद कर रहे हैं.


कहां पहुंचा स्टॉक
बीएसई पर स्टॉक आज 3515 के स्तर पर पहुंच गया है.स्टॉक का पिछला बंद स्तर 2929 का था. यानि एक ही दिन में स्टॉक में करीब 600 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. आज की बढ़त के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैप 26 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है. स्टॉक में लगातार बढ़त का दौर बना हुआ है. एक साल पहले स्टॉक 2000 के स्तर से नीचे था. सितंबर में स्टॉक ने 3300 का स्तर पार किया था. जिसके बाद स्टॉक में गिरावट दर्ज हुई. आज स्टॉक 35 सौ के स्तर को पार कर साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

स्टॉक में आज की बढ़त कंपनी की विस्तार योजना की वजह से है. कंपनी गुजरात के भरूच में नया प्लांट लगाने जा रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस प्लांट के लिए फंडिंग इंटरनल सोर्सेज से की जाएगी. प्लांट जनवरी 2025 से शुरू हो सकता है. कंपनी ने कहा है कि इस प्लांट से उसकी निर्माण क्षमता काफी बढ़ जाएगी.